21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्वेनर प्रत्याशी 21 को करेंगे नामांकन

जमशेदपुर : सीजीपीसी के प्रधान पद का चुनाव कराने की प्रक्रिया से पहले अब कन्वेनर का चुनाव कराने का नोटिस सोमवार की रात को जारी कर दिया गया है. सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह ने नोटिस बोर्ड पर सूचना जारी की. नोटिस में कहा गया है कि जो चुनाव कन्वेनर के उम्मीदवार हैं वह […]

जमशेदपुर : सीजीपीसी के प्रधान पद का चुनाव कराने की प्रक्रिया से पहले अब कन्वेनर का चुनाव कराने का नोटिस सोमवार की रात को जारी कर दिया गया है. सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह ने नोटिस बोर्ड पर सूचना जारी की. नोटिस में कहा गया है कि जो चुनाव कन्वेनर के उम्मीदवार हैं वह अपना नामांकन 21 अप्रैल को दिन के बाहर बजे से एक बजे तक सीजीपीसी कार्यालय में जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा लेने के बाद आगे की कार्रवाई किस तिथि में होगी, इसका उल्लेख नोटिस में नहीं किया गया है. नोटिस में उम्मीदवार के लिए कुछ प्वाइंट चिन्हित किये गये हैं.
कुर्सी के मोह पर संविधान से छेडछाड़ कर रहे हैं इंदरजीत : मुखे. सीजीपीसी के प्रधान पद के उम्मीदवार गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि इंदरजीत सिंह को कुर्सी से इतना मोह हो गयी है कि वह संविधान से छेडछाड़ कर रहे हैं. इस संबंध में वह समर्थकों संग बैठक कर एसडीओ को जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि आमसभा में कन्वेनर के दो नाम आ गये तो उसी दिन चुनाव करा लेना चाहिए था. अब चुनाव टालने के लिए इंदरजीत सिंह ने नया फार्मूला अपनाया है. कन्वेनर का चुनाव नहीं हुआ, लेकिन संविधान को ट्रांसलेट किया गया : हरनेक सिंह. सीजीपीसी के पूर्व कन्वेनर हरनेक सिंह ने कहा कि इससे पहले कभी कन्वेनर का चुनाव नहीं हुआ है, लेकिन दो से ज्यादा कन्वेनर होने पर संविधान को ट्रांसलेट करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन्हें इससे तकलीफ होगी, वह किसी का दरवाजा खटखटायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें