Advertisement
बस्तीवासियों व ग्लेज इंडिया के प्रशिक्षुओं में टकराव, पांच घायल
जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तीन तल्ला एरिया स्थित सरस्वती नगर में ग्लेज इंडिया के प्रशिक्षुओं व सेरेंगबेड़ा बस्ती के युवाओं के बीच गुरुवार को झड़प हो गयी. बताया जाता है कि कंपनी के लोगों ने पहले बस्ती के कुछ युवकों की पिटाई कर दी. इसके बाद बस्तीवासियों ने कंपनी के प्रशिक्षुओं को बंधक […]
जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तीन तल्ला एरिया स्थित सरस्वती नगर में ग्लेज इंडिया के प्रशिक्षुओं व सेरेंगबेड़ा बस्ती के युवाओं के बीच गुरुवार को झड़प हो गयी. बताया जाता है कि कंपनी के लोगों ने पहले बस्ती के कुछ युवकों की पिटाई कर दी. इसके बाद बस्तीवासियों ने कंपनी के प्रशिक्षुओं को बंधक बनाकर जमकर पथराव किया.
मौके पर पहुंची गोविंदपुर पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और मामला शांत कराया. गोविंदपुर क्षेत्र में करीब तीन घंटे तक हंगामा चला. पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को थाना ले गयी. घटना में स्थानीय दो युवकों व उसकी मौसी को चोट आयी है, दूसरी ओर ग्लेज इंडिया के भी दो प्रशिक्षुओं को चोट आयी है. मामला शांत कराने में भाजपा नेता कमलेश सिंह, कांग्रेस जिला सचिव चंदन पांडेय आदि ने अहम भूमिका निभायी.
सेरेंगबेड़ा बस्ती के लोगों ने प्रशिक्षुओं को बनाया बंधक. ग्लेज इंडिया कंपनी का ट्रेनिंग सेंटर गोविंदपुर के सरस्वती नगर में है. यहां करीब 70-80 प्रशिक्षुओं की ट्रेनिंग चल रही थी. घटना के बाद आक्रोशित बस्तीवासियों ने गेट बंद कर बाहर से पथराव शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने पहुंचकर सेंटर में बंधक बने प्रशिक्षुओं को सुरक्षा में बाहर निकाला. बस्ती के लोगों ने थाना पहुंचकर भी नाराजगी जतायी. पथराव में घायल विजय श्रीवास्तव का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में कराया गया. अजय की मौसी रीता देवी को भी चोट आयी है. दोनों ओर से शिकायत पुलिस को दी गयी है.
बकझक से शुरू हुआ विवाद, संघर्ष में बदला
गोविंदपुर चांदनी चौक निवासी अजय श्रीवास्तव अपने दोस्त गोलू को छोड़ने पैदल ही कोयला टाल की ओर जा रहा था. दिन के 3.15 बजे यशोदानगर की प्रोडक्ट मार्केटिंग कंपनी ग्लेज इंडिया के एक प्रशिक्षु से अजय का कंधा छू गया. इसे लेकर दोनों में बकझक हुई. तभी सेंटर से करीब दर्जन भर प्रशिक्षु वहां पहुंचे और अजय की पिटाई कर दी. इसके बाद टकराव बढ़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement