बिहार के महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके छोटे भाई दीनानाथ सिंह को रविवार को हजारीबाग जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल से जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. शाम 5.15 बजे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके छोटे भाई दीनानाथ सिंह कड़ी सुरक्षा में घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुंचे.
प्रभुनाथ सिंह एक निजी कार की आगे सीट में बैठे थे. जबकि उनकी सुरक्षा में तैनात जवान बंदी वैन में सवार थे. घाघीडीह जेल गेट पर ही पूर्व सांसद की निजी चार पहिया वाहन को जवानों ने रोक दिया . हजारीबाग जय प्रकाश नारायण सेंट्रल जेल में कुछ माह छापामारी के दौरान प्रभुनाथ सिंह व उनके भाई के सेल से करीब 80 हजार रुपये, चार मोबाइल फोन सहित अन्य कागजात जब्त किये गये थे.
जिसके बाद पूर्व सांसद और उनके भाई को राज्य के दूसरे जेल में शिफ्ट करने की अनुशंसा स्थानीय जिला प्रशासन ने जेल आईजी से की था. जिसके बाद पूर्व सांसद और उनके भाई को जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल से घाघीडीह जेल में शिफ्ट किया गया. पूर्व सांसद और उनके भाई को पूर्व विधायक अशोक सिंह की हत्या के मामले में सजा हुई है.