27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवार फांद 40 मिनट में दिया घटना को अंजाम

चोरी के बाद क्वार्टर से निकलने के लिए टेबुल का किया गया उपयोग जमशेदपुर : मुक्केबाज अरुणा मिश्रा के घर में चोरों ने मात्र 40 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर क्वार्टर की दीवार फांद कर घुसे और बरामदा का ताला तोड़ कर बेडरूम में गये. फिर अलमारी का लॉकर तोड़ गहना […]

चोरी के बाद क्वार्टर से निकलने के लिए टेबुल का किया गया उपयोग

जमशेदपुर : मुक्केबाज अरुणा मिश्रा के घर में चोरों ने मात्र 40 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर क्वार्टर की दीवार फांद कर घुसे और बरामदा का ताला तोड़ कर बेडरूम में गये. फिर अलमारी का लॉकर तोड़ गहना से भरा बैग और मेडल ले उड़े. चोरों ने दूसरे कमरे में रखी अलमारी को तोड़ा और उसमें से मेडल और अन्य सामानों की चोरी कर ली. दूसरे कमरे की भी तलाशी ली.
अरुणा मिश्रा के क्वार्टर से महज 50 मीटर की दूरी पर सीतारामडेरा थाना है. इसके बाद भी चोरों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे दिया.
यूनिवर्सिटी ब्लू से मिला था गोल्ड मेडल. अरुणा ने बताया कि यूनिवर्सिटी ब्लू की ओर से उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया था. साथ ही राज्यपाल और जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की ओर से भी गोल्ड मेडल दिया गया था. बिहार सहित कई जगहों से उन्हें मेडल मिले थे. वह सब चोरी हो गये.
खोजी कुत्ता ने की जांच. एसएसपी के आदेश पर चोरों को खोजने के लिए खोजी कुत्ते की टीम को बुलाया गया. टीम के सदस्य कुत्ता को अलमारी के पास लेकर गये. उसे ताला सुंघाया. इसके बाद कुत्ते ने दौड़ना शुरू कर दिया. कुत्ता घर के पीछे से निकल कर सीतारामडेरा थाना के बगल वाली सड़क से होते हुए मेन रोड की ओर गया. फिर कुत्ता पुराना बस डिपो, एग्रिको क्लब हाउस के मैदान में काफी देर तक रुका रहा. फिर और घूमने के बाद मेन रोड पर आकर भुइयांडीह लिट्टी चौक की ओर गया, जहां पहुंचने के बाद कुत्ता आगे नहीं बढ़ा. कुत्ते के गतिविधियों को देखने के बाद पुलिस ने बताया कि चोर गिरोह के लोग जिस-जिस क्षेत्र में गये हैं. कुत्ता भी उसी ओर गया है. हालांकि कुत्ता के गतिविधियों से चोरी करने वाले गिरोह के लोगों के इलाका के बारे में कुछ जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस टीम बना कर छापेमारी करेगी.
इन सामानों की हुई चोरी
गहना – करीब 10 लाख का, गोल्ड मेडल – 3, सिल्वर मेडल – 2 (संभवत:), लैपटॉप – 1, टैब – 2, गुल्लक – 2, एफडी के पेपर, 1.50 लाख नगद, घड़ी – 4
जानकारों का काम
अरुणा मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने में जानकार लोगों का ही हाथ है. उन्हें जानकारी थी कि मैं बच्चों के साथ बाहर निकल रही हूं. चोरों ने पहले रेकी की है. फिर घटना को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें