आदित्यपुर नगर निगम चुनाव. उपमेयर का एक व वार्ड पार्षद के सात नामांकन हुए रद्द
Advertisement
आदित्यपुर नगर निगम चुनाव: मेयर के सभी 14 प्रत्याशी योग्य घोषित
आदित्यपुर नगर निगम चुनाव. उपमेयर का एक व वार्ड पार्षद के सात नामांकन हुए रद्द निवर्तमान पार्षद पांडी खेलेंगे हैट्रिक पारी वार्ड 27 एक नामांकन रद्द होने के बाद निर्विरोध पार्षद चुना जाना तय पांडी मुखी के समर्थकों ने किया अभिनंदन गम्हरिया : वार्ड 27 से एकमात्र प्रत्याशी पांडी मुखी की जीत तय हो गयी […]
निवर्तमान पार्षद पांडी खेलेंगे हैट्रिक पारी
वार्ड 27
एक नामांकन रद्द होने के बाद निर्विरोध पार्षद चुना जाना तय
पांडी मुखी के समर्थकों ने किया अभिनंदन
गम्हरिया : वार्ड 27 से एकमात्र प्रत्याशी पांडी मुखी की जीत तय हो गयी है. अब महज औपचारिक घोषणा बाकी रह गयी है. उक्त वार्ड से दो प्रत्याशी पांडी मुखी व विनोद करूवा ने नामांकन किया था. शुक्रवार को नामांकन प्रपत्रों की जांच की गयी. जांच के दौरान पता चला कि श्री करूवा वर्ष 2013 में भी चुनाव लड़े थे, उस वक्त उनके द्वारा खर्च का हिसाब आयोग को जमा नहीं किया गया था. इसको लेकर इस बार उनके नामांकन को अयोग्य करार देते हुए रद्द कर दिया गया. इस प्रकार श्री मुखी निर्विरोध चुनाव जीत गये हैं. श्री मुखी लगातार तीसरी बार यहां का पार्षद बनने के बाद हैट्रिक पारी खेलेंगे.
इसको लेकर श्री मुखी के समर्थकों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया.
कोर्ट की शरण में जायेंगे : विनोद
मामले को लेकर विनोद करूवा ने बताया कि वे फैसले से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने बताया कि आयोग के जिस आदेश का हवाला देते हुए उनके नामांकन को रद्द किया गया है, उक्त चिट्ठी आयोग द्वारा दस मार्च 2018 को जारी की गयी है, जबकि मेरे द्वारा पांच जनवरी 2018 को ही चुनाव खर्च का ब्यौरा आयोग के समक्ष जमा करा दिया गया है. इसका प्रमाण भी मेरे पास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement