पॉलमी के पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद
Advertisement
अब मास्टरमाइंड मनीष की तलाश
पॉलमी के पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद जमशेदपुर : फर्जी दस्तावेज पर शहर की इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से फाइनेंस करा कर सामान उड़ाने वाले गिरोह का मास्टर माइंड मनीष कुमार राजपूत है. मनीष गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा के पीछे विजयनगर में रहता है. उसके साथ बारीडीह का कर्णवीर तिवारी भी गैंग में शामिल है. मनीष ने […]
जमशेदपुर : फर्जी दस्तावेज पर शहर की इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से फाइनेंस करा कर सामान उड़ाने वाले गिरोह का मास्टर माइंड मनीष कुमार राजपूत है. मनीष गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा के पीछे विजयनगर में रहता है. उसके साथ बारीडीह का कर्णवीर तिवारी भी गैंग में शामिल है.
मनीष ने पॉलमी के जरिये यह धंधा शुरू किया. पिछले तीन माह में गिरोह तीन लाख रुपये तक का सामान फाइनेंस के जरिये दुकानों से उड़ा चुका है. पुलिस ने पॉलमी के पास से कई फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा ए पवन कुमार का फर्जी आधार,
बैंक पासबुक व चेकबुक आदि बरामद किया है. कैपिटल फाइनेंस के झारखंड प्रमुख शमशेर सिंह के बयान पर पॉलमी सरकार (स्लैग रोड), ए पवन कुमार (दाइगुट्टू) तथा मनीष कुमार के खिलाफ साकची थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पॉलमी सरकार और ए पवन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पॉलमी वर्तमान में कदमा में एक कॉल सेंटर में काम करती है.
घर पर ही फर्जी दस्तावेज तैयार करती थी पॉलमी. पॉलमी ने पुलिस को बताया है कि रामकिशन मिशन स्कूल से उसने दसवीं तक की पढ़ाई की. दस नंबर बस्ती में ट्यूशन पढ़ने के दौरान उसकी दोस्ती मनीष कुमार सिंह राजपूत से हुई. मनीष ने पैसे कमाने का लालच देकर कुछ माह पूर्व ही उसे धंधे में उतारा. मनीष के कहने पर वह अपने घर पर कंप्यूटर में फर्जी आधार कार्ड तैयार करने लगी. मनीष द्वारा दिये गये दस्तावेज पर मिष्ठा गुलाटी के आधार कार्ड पर उसने अपनी तस्वीर लगाकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया. इसके बाद मनीष ने कर्णवीर तिवारी से उसकी दोस्ती करायी. फर्जी दस्तावेज लेकर वह (पॉलमी) कर्णवीर तिवारी के साथ साकची खोसला इलेक्ट्रॉनिक में फ्रिज खरीदने गयी.
फर्जी दस्तावेज पर फ्रिज फाइनेंस होने से उसका आत्मविश्वास बढ़ा. इसके बाद मनीष ने पॉलमी को दो एलइडी टीवी खरीदने के लिए तैयार किया. पॉलमी ने इस बार अपने दोस्त ए पवन कुमार को मोहरा बनाया. उसने पवन कुमार की मनीष सेे मुलाकात करायी और पवन कुमार का आधार कार्ड लेकर फर्जी पता अंकित कर दूसरा आधार कार्ड तैयार किया. पवन इसी आधार कार्ड को लेकर साकची बसंत सिनेमा के सामने स्थित इलेक्ट्रोक्राॅफ्ट में गया, जहां पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement