बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक. पीएलपी प्लान लांच, एनुअल एक्शन प्लान को दी स्वीकृति
जिले का सीडी रेसियो 61 प्रतिशत पाया गया
जमशेदपुर : जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए प्रोटेंसियल लिंक प्लान (पीएलपी) लांच करते हुए एनुअल एक्शन प्लान (आप) को स्वीकृति प्रदान कर दी है. वित्तीय वर्ष में प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 3706 करोड़ लोन का लक्ष्य रखा गया है. इसमें एग्रीकल्चर लैडिंग में 532 करोड़, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्षेत्र में 1900 सौ करोड़ रुपये, एजुकेशन में 361 करोड़, हाउसिंग में 818 करोड़ रुपये तथा अन्य क्षेत्र में 87 करोड़ शामिल है.
एनइपी निदेशक रंजना मिश्रा की अध्यक्षता वाली बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में जिले का सीडी रेसियो 61 प्रतिशत पाये जाने पर संतोष जताया गया. जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाइ), एसयूआइ, प्रधानमंत्री जन धन योजना समेत सभी योजना का लक्ष्य मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी वी माहेश्वरी, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, एलडीएम फॉल्गुनी रॉय, आरबीआइ के एजीएम राजेश तिवारी, नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर समेत बैंकों के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में बिजनेस कॉरेस्पोडेंट के कर्मचारी नहीं होने का मुद्दा बैठक में उठा जिस पर निगरानी अौर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया गया.
