जमशेदपुर : बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती रोड नंबर दो स्थित हॉस्टल में रहने वाली छात्रा जूली गोराई का एटीएम कार्ड रूम से चोरी हो गया. इसके बाद उसके खाता से दो बार में 12 हजार रुपये की निकासी की गयी. मैसेज आने पर जूली को घटना की जानकारी हुई. गम्हरिया काशीडीह में रहने वाली जूली के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एटीएम चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. घटना 10 मार्च की है. दर्ज मामले के अनुसार जुली बिष्टुपुर हॉस्टल में रहकर वीमेंस कॉलेज में पढ़ाई कर रही है.
उसका गम्हरिया बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. 10 मार्च को उसका एटीएम कार्ड कमरे में बैग में रखा हुआ था. दोपहर बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि खाता से छह हजार रुपये की निकासी हो गयी है. दूसरा मैसेज सवा बारह बजे आया कि दूसरी बार भी छह हजार रुपये की निकासी हुई है. जुली ने मैसेज आने के बाद कमरे में एटीएम खोजा, लेकिन एटीएम उसे नहीं मिला. बाद में सूचना पुलिस को दी.