17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन अधिकार सुरक्षा समिति के तीन सदस्यों ने कहा, नहीं किये हस्ताक्षर

यूसिल समेत अन्य खनन कंपनियों को वन पर्यावरण संबंधी एनओसी देने से पूर्व लगा पेंच प्रशासन ने कहा था हो गये हैं सबके हस्ताक्षर जमशेदपुर : जादूगोड़ा स्थित यूसिल समेत अन्य खनन करने वाले कंपनी को वन पर्यावरण संबंधी एनओसी देने से पूर्व पेंच लग गया है. यह पेंच जिला स्तरीय वन अधिकार सुरक्षा समिति […]

यूसिल समेत अन्य खनन कंपनियों को वन पर्यावरण संबंधी एनओसी देने से पूर्व लगा पेंच

प्रशासन ने कहा था हो गये हैं सबके हस्ताक्षर
जमशेदपुर : जादूगोड़ा स्थित यूसिल समेत अन्य खनन करने वाले कंपनी को वन पर्यावरण संबंधी एनओसी देने से पूर्व पेंच लग गया है. यह पेंच जिला स्तरीय वन अधिकार सुरक्षा समिति के तीन सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर करने से इनकार करने से लगा है. इतना ही नहीं तीन सदस्यों ने एकजुट होकर खनन करने वाली कंपनी को एनओसी देने से पूर्व पहले गांव में निरीक्षण करने अौर कंपनियों के होने वाले दुष्प्रभाव का आंकलन करने के बाद ही हस्ताक्षर करने की बात कही है.
यहां बता दें कि गत मंगलवार को जिला स्तरीय वन अधिकार सुरक्षा समिति की बैठक के उपरांत जिला प्रशासन ने सभी सदस्यों की सहमति मिलने अौर एनओसी पर हस्ताक्षर होने की बात कही थी. इस संबंध में सदस्य दिव्यानी मुर्मू घाटशिला, आरती सामंद धालभूमगढ़ अौर सत्यवान नायक बहरागोड़ा ने संयुक्त रूप से गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि खनन करने वाली कंपनी के कार्यों अौर उससे होने वाले दुष्प्रभाव का पहले गांव में पहुंचकर सर्वे करेंगे फिर एनओसी पर हस्ताक्षर करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel