30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान में 560 मेगावाट की मांग, मिल रही 280

शहर के गैर कंपनी इलाकों में दिन के ढाई बजे तक रही लोड शेडिंग जमशेदपुर : तेनुघाट बिजली उत्पादन की दो में से एक यूनिट को मरम्मत कर सोमवार दोपहर से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. हालांकि एक यूनिट से उत्पादन शुरू होने के बावजूद बिजली संकट बरकरार है. विभाग के मुताबिक कोल्हान के छह […]

शहर के गैर कंपनी इलाकों में दिन के ढाई बजे तक रही लोड शेडिंग

जमशेदपुर : तेनुघाट बिजली उत्पादन की दो में से एक यूनिट को मरम्मत कर सोमवार दोपहर से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. हालांकि एक यूनिट से उत्पादन शुरू होने के बावजूद बिजली संकट बरकरार है. विभाग के मुताबिक कोल्हान के छह विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधकपुर, चाईबासा) में 560 मेगावाट बिजली डिमांड है लेकिन 280 मेगावाट की ही आपूर्ति हो पा रही है. इन क्षेत्रों में रोटेशन के आधार पर रूक-रुक कर डिमांड के विरुद्ध 50 फीसदी कटौती कर बिजली आपूर्ति की गयी. दिन के ढाई बजे फूल लोड बिजली की आपूर्ति शुरू हुई.
तीसरे दिन भी जलापूर्ति पर असर. तेनुघाट में विद्युत उत्पादन प्रभावित होने के कारण तीसरे दिन भी शहर के गैर कंपनी इलाके में सोमवार को दिन के ढाई बजे तक लोड शेडिंग रहा. इस कारण अनियमित बिजली आपूर्ति की गयी. सुबह में मानगो अौर बिरसानगर में तीसरे दिन भी सुबह की जलापूर्ति प्रभावित हुई.
गैर कंपनी इलाके के पांच लाख आबादी का रुटिन प्रभावित रही. तेनुघाट के कारण ही बीती रात से लेकर सोमवार दोपहर तक डेढ़-डेढ़ घंटे के अंतराल पर बिजली आपूर्ति होने से जमशेदपुर शहर के गैर कंपनी इलाके की पांच लाख आबादी का रूटीन काम-काज प्रभावित हुअा.
150 से ज्यादा शिकायत दर्ज. बिजली संकट को लेकर कोल्हान के सभी छह विद्युत प्रमंडलों में 150 से ज्यादा शिकायत दर्ज हुई. हालांकि कार्यालय में अौर बिजली अधिकारी के पास फोन करने पर मौजूदा लोगों को बिजली समस्या की सही जानकारी अौर उसके निष्पादन की भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी.
तेनुघाट बिजली उत्पादन की एक यूनिट दुरुस्त हो गयी, लेकिन दूसरी यूनिट चालू नहीं हो पायी है. डिमांड के अनुरुप 50 फीसदी कटौती कर अौर रोटेशन के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जा रही है.
अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें