व्यापार में लगातार हो रहे नुकसान के कारण उठाया था यह कदम
जमशेदपुर : बिरसानगर थानांतर्गत विजया गार्डेन स्थित सन फ्लावर ब्लॉक नंबर 21 के फ्लैट नंबर 2124 से फांसी लगाने वाले निशांत वैभव ने अपनी पत्नी पूर्णिमा वैभव और छह माह के बेटे अक्षय राज को गला घोंटकर मार डाला था. इसका खुलासा पूर्णिमा और अक्षय राज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. पुलिस को शुक्रवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कई बातें सामने आयी है.
फिलहाल पुलिस रिपोर्ट पर चुप्पी साधे है. मालूम हो कि 20 फरवरी को फ्लैट के एक कमरे में निशांत का फंदे से लटका शव मिला था. दूसरे कमरे में बेड पर पूर्णिमा और अक्षय मृत अवस्था में पड़े मिले थे. पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया था. जिसमें व्यवसाय में लगातार घाटा होने के कारण घटना को अंजाम देने की बात लिखी गयी थी. निशांत तारानंद इंजीनियरिंग सर्विस के प्रोपराइटर थे.
