Advertisement
तीन अलग-अलग जगहों पर लगेंगे पानी मीटर
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जल मीनार, पांच जोन एवं घर-घर में लगेंगे मीटर जमशेदपुर : विश्व बैंक पोषित छोटा गोविंदपुर-बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत घर-घर के अलावा तीन अलग-अलग जगहों पर पानी का मीटर लगाया जायेगा. पानी के चोरी और दुरुपयोग को रोकने के लिए चार स्थानों पर मीटर लगाया जायेगा. इतना ही नहीं जलापूर्ति […]
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जल मीनार, पांच जोन एवं घर-घर में लगेंगे मीटर
जमशेदपुर : विश्व बैंक पोषित छोटा गोविंदपुर-बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत घर-घर के अलावा तीन अलग-अलग जगहों पर पानी का मीटर लगाया जायेगा. पानी के चोरी और दुरुपयोग को रोकने के लिए चार स्थानों पर मीटर लगाया जायेगा.
इतना ही नहीं जलापूर्ति की अॉनलाइन मॉनीटरिंग, डेली आपूर्ति की वाटर क्वालिटी, मात्रा व प्रेशर की निगरानी की जायेगी.विश्व बैंक की टीम ने मुखिया, विभागीय पदाधिकारी व जल साहिया के साथ की बैठक. छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को पहले चालू करने को लेकर विश्व बैंक की टीम ने मुखिया, विभागीय पदाधिकारी व जल सहिया के साथ आदित्यपुर स्थित डीपीएमयू कार्यालय में बुधवार को बैठक की. इसमें जलापूर्ति के संचालन अौर मेंटेनेंस पर बात की. इसमें विश्व बैंक की टीम ने जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने के सहयोग मांगा.
बैठक में विश्व बैंक के पीके कुरियन, विजय आदि शामिल थे.
घाटशिला के पुटरू गांव में निरीक्षण. विश्व बैंक की टीम ने बुधवार को घाटशिला के पुटरु गांव में जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया. वर्तमान में पुटरू में बोरिंग से एक सौ घरों को कभर किया जा रहा है, जबकि इस गांव समेत सात गांवों को मिलाकर समूचे उलदा पंचायत को नदी के पानी को साफ करके घर-घर जलापूर्ति किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement