Advertisement
बाराद्वारी से एग्रिको फ्लाइओवर पर खर्च होंगे 250 करोड़ रुपये
कंसल्टेंट ने तैयार की रिपोर्ट, पांच सड़क फ्लाइओवर के रूप में बन रहा है जमशेदपुर : साकची बाराद्वारी से लेकर एग्रिको तक के वर्तमान सड़क के ऊपर से करीब ढाई सौ करोड़ रुपये की लागत से फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. फ्लाइओवर बनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री सह क्षेत्र के विधायक रघुवर दास ने […]
कंसल्टेंट ने तैयार की रिपोर्ट, पांच सड़क फ्लाइओवर के रूप में बन रहा है
जमशेदपुर : साकची बाराद्वारी से लेकर एग्रिको तक के वर्तमान सड़क के ऊपर से करीब ढाई सौ करोड़ रुपये की लागत से फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा.
फ्लाइओवर बनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री सह क्षेत्र के विधायक रघुवर दास ने नवंबर 2017 को पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार करने को कहा था. इस प्रस्ताव के बाद पथ निर्माण विभाग के तत्कालीन सचिव मस्तराम मीणा ने आकर बाराद्वारी से लेकर एग्रिको तक के सड़क का निर्माण कार्य की स्थिति और क्या संभावनाएं है, उसको देखने के लिए खुद आये थे. इसको लेकर राज्य के पथ निर्माण विभाग ने तत्काल फैसला लेते हुए कंसल्टेंट कंपनी कंक्रीट इंडिया को पूरा कंसल्टेंसी रिपोर्ट तैयार करने और कैसे काम किया जाना है,
उसकी भी डिजाइनिंग कर रिपोर्ट तलब की थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइओवर बनाने के लिए कंसल्टेंट ने अपना काम पूरा कर लिया है और करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से इस फ्लाइओवर का प्रस्ताव दिया है, जो करीब दो से ढाई किलोमीटर का होगा.
बताया जाता है कि राज्य सरकार ने इस बार के बजट में इसे एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के माध्यम से इस परियोजना का काम कराने का प्रावधान किया है, जिसमें राज्य के धनबाद के गोविंदपुर से जीटी रोड होते हुए जामताड़ा और दुमका से लेकर साहेबगंज तक की सड़क का निर्माण हो चुका है. इसी तरह खूंटी से लेकर तमाड़ और दुमका की भी एक बड़ी सड़क बननी है. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए अब इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement