19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर विशेष नजर, धारा 144 लागू

जमशेदपुर : एसडीअो माधवी मिश्रा अौर एडीएम सुबोध कुमार ने बुधवार को जिला सभागार में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अौर उड़नदस्ता दंडाधिकारियों अौर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में स्टेटिक दंडाधिकारियों को सभी परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में घुसने देने का निर्देश दिया […]

जमशेदपुर : एसडीअो माधवी मिश्रा अौर एडीएम सुबोध कुमार ने बुधवार को जिला सभागार में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अौर उड़नदस्ता दंडाधिकारियों अौर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में स्टेटिक दंडाधिकारियों को सभी परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में घुसने देने का निर्देश दिया गया.

हाल में परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस/ चिप्स पकड़ाने की घटना को देखते हुए सभी स्टेटिक दंडाधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. परीक्षा के संबंध में जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करने तथा परीक्षा केंद्र अौर आसपास हर हाल में विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया.

धालभूम अनुमंडल में मैट्रिक परीक्षा के लिए 48 स्टेटिक दंडाधिकारी अौर 18 उड़न दस्ता दंडाधिकारी तथा इंटर परीक्षा के लिए 18 स्टेटिक दंडाधिकारी अौर उसी के अनुपात में उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. बैठक में विधि व्यवस्था डीएसपी विमल कुमार एवं मुख्यालय डीएसपी मौजूद थे.

परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू : मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा को लेकर धालभूम की एसडीअो माधवी मिश्रा ने परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज के दायरे में धारा 144 लागू की है. जारी आदेश में पांच सौ गज के दायरे में हथियार लेकर चलने, परीक्षार्थियों की मदद या अन्य कार्य से लाउड स्पीकर के इस्तेमाल, पटाखा के इस्तेमाल सभा, मीटिंग, भीड़ लगाने पर रोक लगायी गयी है. यह आदेश मैट्रिक परीक्षा के लिए 8 मार्च से 21 मार्च तक तथा इंटर परीक्षा के लिए 27 मार्च तक प्रभावी रहेगा.
परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व ही परीक्षार्थियों की गेट पर ही गहनता पूर्वक जांच की जायेगी. परीक्षार्थियों के जूते-मौजे और कपड़े में नकल सामग्री की जांच होगी.
परीक्षा केंद्र में मोबाइल की जांच होगी. छात्र मोबाइल लेकर किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकते. वीक्षक को अपना मोबाइल केंद्राधीक्षक के पास जमा करना होगा.
छात्राअों की जांच शिक्षिकाएं करेंगी. सीसीटीवी कैमरे से भी परीक्षार्थियों की हर हरकत पर नजर रहेगी. परीक्षा केंद्र के आस-पास किसी भी प्रकार का जमावड़ा नहीं होगा.
परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के जवानों के साथ-साथ होम गार्ड को भी लगाया गया है. केंद्राधीक्षकों को कहा गया कि वह मजिस्ट्रेट से परीक्षा से पूर्व संपर्क कर लें. शहर में एसडीअो कार्यालय को वज्रगृह बनाया गया है.
वीक्षकों को रैंडम ड्यूटी पर लगाने का निर्देश दिया गया है. किसी भी वीक्षक को परीक्षा पूर्व से मालूम नहीं रहे कि उनकी ड्यूटी किस कमरे में लगी है. 10 मिनट पूर्व उक्त सूची को सार्वजनिक किया जाये.
सभी केंद्राधीक्षकों को आदेश दिया गया कि वह बेंच-डेस्क की उपलब्धता को सुनिश्चित करें. हर हाल में एक बेंच पर 2 परीक्षार्थी ही बैठ सकें, इसकी व्यवस्था करें.
सभी परीक्षा केंद्रों पर पीने के लिए पानी की व्यवस्था व शौचालय के प्रबंध करने के आदेश दिये गये हैं. मीडिया कर्मियों की इंट्री के समय वीक्षक साथ रहें. वीक्षक के गले में परिचय पत्र होगा.
एसएसपी, डीआइजी आैर डीजी से की लिखित शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें