जमशेदपुरः मैट्रिक की परीक्षा में इस बार बेहतर रिजल्ट होने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने आगामी वर्ष में और बेहतर करने की तैयारी शुरू कर दी है.
गरमी छुट्टी बाद स्कूल खुलते ही इस बार निराशाजनक प्रदर्शन करनेवाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही रिजल्ट और बेहतर करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. इसमें मैट्रिक परीक्षा-2014 के लिए मॉडल प्रश्नपत्र की तैयारी भी शामिल है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि छुट्टी बाद वरीय शिक्षक-शिक्षिका और विशेषज्ञों की एक टीम बनायी जायेगी. टीम मॉडल प्रश्नपत्र तैयार करेगी. वहीं सभी विद्यालयों को प्रत्येक विषय में समय-समय पर क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्देश दिया जायेगा. गत वर्ष विभिन्न विद्यालयों में गणित विषय में क्विज का आयोजन किया गया था. इसका परिणाम अच्छा रहा. गणित में जिले के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन अच्छा रहा. कई छात्र-छात्राओं को इस विषय में शत-प्रतिशत अंक भी मिले. उन्होंने बताया कि क्विज के माध्यम से विषयों को रुचिकर बनाया जा सकता है. इस में बच्चे भी रुचि लेते हैं, वहीं विषयवस्तु की सूक्ष्म जानकारी हो जाती है. इससे बड़े प्रश्न भी आसान लगने लगते हैं. इसलिए सभी विद्यालय में प्रत्येक विषय में क्विज अनिवार्य किया जायेगा.