महलीमुरुप स्टेशन में ट्रेन के बी 4 कोच में पहिया में मिला फाॅल्ट
जमशेदपुर. कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 48 घंटे के दौरान दूसरी बार हादसे का शिकार होने से बच गयी. शनिवार को महलीमुरुप स्टेशन पर लगे सिस्टम जांच में ट्रेन के कोच बी-4 के चक्के में तकनीकी खराबी का पता समय रहते चल गया. कोच को टाटानगर में ट्रेन से अलग कर हादसे की आशंका को टाल दिया गया.
1 मार्च की रात को भी ट्रेन के बी-5 कोच के चक्के में खराबी का पता चलने पर टाटानगर में कोच को हटा दिया गया था. बी- 4 में कुल 64 यात्री थे. कुछ यात्रियों को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के दूसरे कोच में स्थान देकर और अन्य को आजाद हिंद एक्सप्रेस से हावड़ा भेजा गया.
री-शिड्यूल होकर रवाना हुई जम्मूतवी. विलंब से चल रही टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस रविवार को एक घंटे विलंब से री-शिड्यूल होकर टाटानगर से रवाना की गयी. निर्धारित 2:50 बजे की जगह ट्रेन 3:50 बजे ट्रेन टाटानगर से रवाना हुई.
1:40 घंटे टाटा में रुकी रही ट्रेन
शनिवार रात भी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 1 घंटे 40 मिनट टाटानगर स्टेशन पर खड़ी रही. रात 12:20 बजे ट्रेन के आने के पूर्व ही रेल व आरपीएफ अधिकारी सुरक्षा बल के साथ प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर तैयार थे. ट्रेन के पहुंंचने के बाद कोच हटाकर रात दो बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को हावड़ा के लिए रवाना किया गया.
