Advertisement
दीपावली के पहले घरों में जुस्को पहुंचायेगी पानी
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जेम्को क्षेत्र के दो हजार से ज्यादा घरों में दीपावली के पहले जुस्को द्वारा पाइप लाइन से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1995 में पूर्वी जमशेदपुर की जनता ने उन्हें जन प्रतिनिधि बनाया. उस समय उन्होंने महसूस किया कि जमशेदपुर शहर में दो तरह […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जेम्को क्षेत्र के दो हजार से ज्यादा घरों में दीपावली के पहले जुस्को द्वारा पाइप लाइन से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1995 में पूर्वी जमशेदपुर की जनता ने उन्हें जन प्रतिनिधि बनाया. उस समय उन्होंने महसूस किया कि जमशेदपुर शहर में दो तरह की व्यवस्था है. एक कंपनी क्षेत्र जहां हर तरह की नागरिक सुविधा मिलती है अौर दूसरी गैर कंपनी बस्ती क्षेत्र जो सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाअों से वंचित है.
अब जमशेदपुर शहर अौर बस्ती क्षेत्र में कोई अंतर नहीं रह गया है. यहां सभी तरह की सुविधायें मिल रही हैं. कंपनी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट जलती है तो बस्ती क्षेत्र में भी एलइडी स्ट्रीट लाइट जल रही है. पूर्वी क्षेत्र में तीन हजार अौर एलइडी स्ट्रीट लाइट लगेगी. बस्तियों में जो लोग रह रहे हैं वे टाटा के वंशज हैं, जिन्होंने पूर्व में टाटा स्टील में सेवा दी अौर सेवानिवृत्त होने के बाद अपना घर बना कर रह रहे हैं.
दस दिनों में जुगसलाई आरअोबी का शिलान्यास होगा : सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि झारखंड गठन के समय ही सत्ता रघुवर दास के हाथ में होनी चाहिये. पूरे जिले में बिछ चुकी सड़कों की जाल की जानकारी देते हुए सांसद ने कहा कि सड़क से वाहनों का बोझ कम करने के लिए दोमुहानी पुल-दोमुहानी कांदरबेड़ा सड़क तथा गोविंदपुर-पिपला सड़क का निर्माण किया जा रहा है अौर अगले माह गोविंदपुर-पिपला सड़क का शिलान्यास किया जायेगा.
श्री महतो ने कहा कि टूरिस्ट नेता भाषण देकर चले जाते हैं अौर पूछते हैं कि जुगसलाई अोवर ब्रिज में रघुवर दास का क्या योगदान है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुल के लिए दस हजार स्कवॉयर फीट जमीन का 12 करोड़ देने के लिए तत्काल तैयार हो गये. पुल सीधा-टेढ़ा करने में उन्हें साढ़े तीन साल लग गया.
श्री महतो ने कहा कि कई सांसद-विधायक देख चुके 75 साल के एक व्यक्ति ने उन्हें कहा कि अयोध्या का राम मंदिर अौर जुगसलाई का पुल नहीं बन पायेगा, उन्होंने उन्हें कहा कि मंदिर भी बनेगा अौर पुल भी बनेगा. 10 दिनों में पुल का शिलान्यास किया जायेगा. चौदह साल से बंद केंदाडीह माइंस, राखा चापड़ी अप्रैल में खुल जायेगा. सात माइंस खुलने से 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. सांसद ने प्रकाश नगर में जुस्को जलापूर्ती की मांग रखते हुए कहा कि बस्तियों को लीज देकर मुख्यमंत्री ने इतिहास रच दिया है.
जेम्को में बनेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट : आशीष माथुर
जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर ने कहा कि क्षेत्र के ढाई हजार परिवारों को एक साल में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा. जुस्को द्वारा बस्ती विकास समिति के साथ मिल कर साढ़े पांच हजार घरों में कनेक्शन दिया जा चुका है. जेम्को में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा तथा छूटे लोगों को भी पानी का कनेक्शन दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री रांची लौटे
तीन दिनों के जमशेदपुर प्रवास के बाद सीएम रघुवर दास रविवार को रांची लौट गये. इससे पहले श्री दास जेम्को में शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. सोनारी एयरपोर्ट पर भाजपा नेताअों एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने उन्हें विदा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement