Advertisement
सोनारी एयरपोर्ट : लापरवाही की वजह से हुआ हादसा
जमशेदपुर. सोनारी एयरपोर्ट में हुए हादसे की डायरेक्टर जेनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम ने प्रारंभिक जांच में पाया है कहीं न कहीं लापरवाही की वजह से हादसा हुआ. डीजीसीए कोलकाता के एविएशन सेफ्टी ऑफिसर शिवा कुमार जदाला ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल की जानकारी ली और जायजा लिया. इन लोगों ने हवाई […]
जमशेदपुर. सोनारी एयरपोर्ट में हुए हादसे की डायरेक्टर जेनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम ने प्रारंभिक जांच में पाया है कहीं न कहीं लापरवाही की वजह से हादसा हुआ. डीजीसीए कोलकाता के एविएशन सेफ्टी ऑफिसर शिवा कुमार जदाला ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल की जानकारी ली और जायजा लिया. इन लोगों ने हवाई जहाज की स्थिति और घटनास्थल का ब्योरा लिया.
श्री जदाला तीन सप्ताह के बाद इसकी रिपोर्ट सौंपेंगे. एयर सेफ्टी ऑफिसर ने अलकेमिस्ट एविएशन के पायलट और मालिक से भी बात की. सोनारी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से भी बात कर दस्तावेजों की जांच की. विभिन्न विंदुओं पर जांच के बाद श्री जदाला लौट गये. उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की. हालांकि शिवा कुमार जदाला ने इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी. काफी पुराना विमान है, उड़ाने के दौरान हुआ हादसा : प्रारंभिक जांच में यह बातें सामने आयी है कि काफी पुराना विमान उड़ाने के दौरान यह हादसा हुआ. इंजीनियरिंग की लापरवाही और रेगुलर इंटरवल पर जो चेकिंग होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई, जिस कारण टेकऑफ के वक्त ही यह हादसा हुआ है.
परमिशन लेकर भरी जा रही थी उड़ान : मृणाल
अलकेमिस्ट एविएशन के प्रोपराइटर सह सीइओ मृणाल कांति पाल ने बताया कि एटीसी से इजाजत लेने और फ्लाइट क्लियरेंस के सारे नॉर्म को पूरा करने तथा डीजीसीए की मंजूरी लेने के बाद ही यह उड़ान उड़ायी गयी थी. हालांकि, टेकऑफ के वक्त ही यह हादसा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement