Advertisement
जमशेदपुर :कॉलेजों में होगी जल्द बहाली, रोस्टर क्लीयरेंस कर जेपीएससी के पास भेज दी गयी है फाइल : नीरा
जमशेदपुर : मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव सोमवार को शहर पहुंची. इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में एक नये विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है. विनोद बिहारी विश्वविद्यालय का शिलान्यास रखा गया है. कॉलेजों में जल्द ही लंबित शिक्षकों की बहाली का मार्ग प्रशस्त होगा. कहा कि इसके लिए रोस्टर को […]
जमशेदपुर : मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव सोमवार को शहर पहुंची. इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में एक नये विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है. विनोद बिहारी विश्वविद्यालय का शिलान्यास रखा गया है. कॉलेजों में जल्द ही लंबित शिक्षकों की बहाली का मार्ग प्रशस्त होगा. कहा कि इसके लिए रोस्टर को क्लियर करवा कर फाइल को जेपीएससी के पास भेज दिया गया है. वहां होमवर्क किया जा रहा है, इसके बाद राज्य के कॉलेजों में खाली पड़ी शिक्षकों की कमी को दूर किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि राज्य के 11 जिलों में छात्राअों को पढ़ने के लिए अच्छी व्यवस्था नहीं थी. वहां छात्राअों के लिए बहुउद्देशीय भवन तैयार किया जा रहा है.
साथ ही 11 जिलों में महिला डिग्री कॉलेज खोला जा रहा है. पूर्व में अक्सर यह समस्या आती थी कि कॉलेज में विद्यार्थियों को एडमिशन नहीं हो रहा है, लेकिन अब दो शिफ्ट में कॉलेजों के संचालन का आदेश दिया गया है. जिस वजह से अब एडमिशन की समस्या दूर हो गयी है. हर जिले में पीजी की पढ़ाई शुरू करवाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है.
कई विषयों की काफी डिमांड है, उन विषयों पर किस प्रकार से पढ़ाई हो इसके लिए योजना बनायी जा रही है. विवि में गैप को दूर करने के लिए हर तीन महीने पर बैठक करने का निर्णय लिया गया है. 95 व 98 प्रतिशत हासिल करने के बजाय मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. यही कारण है कि हर सरकारी स्कूल में योगा क्लास व इस साल से मातृ-पितृ पूजन दिवस समारोह मनाने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement