Advertisement
जमशेदपुर : जवाबदेही निभाने का लिया संकल्प
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के नव निर्वाचित कमेटी मेंबरों व पदाधिकारियों को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में में सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों को सोमवार सुबह रिटर्निंग ऑफिसर एसके सिंह व चुनाव संचालन समिति द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. इस अवसर पर नयी टीम के सदस्यों ने पूरी जवाबदेही के […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के नव निर्वाचित कमेटी मेंबरों व पदाधिकारियों को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में में सर्टिफिकेट का वितरण किया गया.
नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों को सोमवार सुबह रिटर्निंग ऑफिसर एसके सिंह व चुनाव संचालन समिति द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. इस अवसर पर नयी टीम के सदस्यों ने पूरी जवाबदेही के साथ अपना-अपना दायित्व निभाने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसके सिंह ने सभी उम्मीदवारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ व पारदर्शी चुनाव सभी के सहयोग से ही संभव हो सका. सभी उम्मीदवारों ने चुनाव संचालन समिति पर विश्वास व्यक्त किया.
शुरू में आपत्तियां थीं, बाद की प्रक्रिया पारदर्शी : विपक्ष
विपक्ष से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे अरुण सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में कुछ आपत्तियां थीं. लेकिन, उसके बाद चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी रही. उन्होंने एसके सिंह व उनकी पूरी टीम को बधाई दी साथ ही चुनाव जीतने वाले आर रवि और उनकी पूरी टीम को भी शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि जिन अपेक्षाओं के साथ कमेटी मेंबर जीतकर हाउस में आये हैं. कर्मचारी हित के मुद्दों पर सक्रियता दिखायें और उसके समाधान की दिशा में काम करें.
जो लंबित मामले हैं उसे जल्द निपटायेंगे : आर रवि
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया. आर रवि ने कहा कि कर्मचारियों व कमेटी मेंबरों ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है. जो जिम्मेदारी उनको दी गयी है, उसे पूरी निष्ठा और जवाबदेही के साथ निभायेंगे. जो लंबित मुद्दे हैं, उस पर काम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement