12 बिजली मीटर व भारी मात्रा में तार जब्त
जमशेदपुर : बिजली चोरी के खिलाफ गुरुवार विभाग ने जमशेदपुर के गैरकंपनी इलाके समेत कोल्हान के छह विद्युत प्रमंडलों में 300 जगहों पर छापेमारी की. इनमें 81 स्थानों में बिजली चोरी पकड़ी गयी. 46 जगहों पर हुकिंग कर अौर 12 स्थानों पर मीटर बाइपास कर बिजली चोरी की जा रही थी.
ऐसे 81 उपभोक्ता के खिलाफ स्थानीय थाना में बिजली चोरी की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही जुर्माना समेत कुल 20. 40 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. दिनभर चले अभियान में 12 उपभोक्ताओं के घर से मीटर अौर भारी मात्रा में तार जब्त किये गये. सबसे ज्यादा बिजली चोरी जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल में पकड़ी गयी.
कहां कितनी छापेमारी अौर कार्रवाई हुई
डिवीजन छापेमारी प्राथमिकी जुर्माना
जमशेदपुर 89 23 8.43 लाख
चाईबासा 59 10 1.28 लाख
सरायकेला 28 08 0.34 लाख
चक्रधरपुर 47 05 4.49 लाख
आदित्यपुर 32 12 1.38 लाख
घाटशिला 47 21 4.49 लाख
