जमशेदपुर : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकान के माध्यम से दिये जाने वाले झारखंड नमक को लेकर एक वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने स्वयं मीडिया के सामने नमक की पड़ताल की. मंत्री के पड़ताल में नमक में कुछ भी गड़बड़ी नहीं पायी गयी. सोशल मीडिया पर झारखंड नमक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिना चेहरा दिखाये एक महिला यह बताती है कि सभी नमक पानी में घुल जाते हैं.
पानी भरी बाल्टी में वह झारखंड नमक को डाल कर उसे घोलने का प्रयास करती है अौर बताती है कि यह पानी में नहीं घुलता है. वीडियो की जानकारी होने पर श्री राय ने पदाधिकारियों के माध्यम से जनवितरण प्रणाली की दुकान से झारखंड नमक के दो पैकेट अौर खुले बाजार से टाटा नमक का पैकेट मंगाया अौर अलग-अलग बाल्टी में उसे घोला. सभी नमक पानी में आसानी से मिल गया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री राय ने कहा कि यह उनके विभाग को बदनाम करने की साजिश है.