19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल छात्रों ने दुकानों -होटलों में की तोड़फोड़

जमशेदपुर: डिमना चौक पर एमजीएम कॉलेज तथा आरवीएस अकादमी के छात्रों के बीच मंगलवार की शाम जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद एमजीएम कॉलेज के छात्र 100-150 की संख्या में लाठी-हॉकी लेकर सड़क पर उतर गये और हंगामा किया. पुलिस के समक्ष मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज गेट से लेकर डिमना चौक तक सड़क […]

जमशेदपुर: डिमना चौक पर एमजीएम कॉलेज तथा आरवीएस अकादमी के छात्रों के बीच मंगलवार की शाम जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद एमजीएम कॉलेज के छात्र 100-150 की संख्या में लाठी-हॉकी लेकर सड़क पर उतर गये और हंगामा किया. पुलिस के समक्ष मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज गेट से लेकर डिमना चौक तक सड़क के किनारे लगी दुकानों, खड़ी कार,आशिनाया कैंपस तथा सुमन होटल, श्रेष्ठा अपार्टमेंट में भी घुसकर तोड़फोड़ की. झाविमो नेता नितेश मित्तल, ट्रांसपोर्ट के कारोबारी मनोज कुमार समेत कुछ महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा गया.

कॉलेज और बस्तीवासियों के बीच तनाव की सूचना पाकर सिटी एसपी कार्तिक एस, पटमदा डीएसपी अमित कुमार, वज्र वाहन, रैप तथा सीसीआर से पुलिस बल पहुंच गयी. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. कुल तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अन्य मेडिकल कॉलेज के छात्रों की पहचान के लिए पुलिस ने सुमन होटल के सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला.

घटना के बाद विधायक बन्ना गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, विकास सिंह समेत कई नेता पहुंच गये. विधायक बन्ना गुप्ता कुछ देर रुककर वहां से चले गये.

इधर, तोड़फोड़ करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई तथा नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर बस्तीवासी सड़क पर उतर आये. कुछ देर एनएच-33 जाम कर दिया. मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से कुछ छात्र घायल हुए हैं, लेकिन घायल के नाम की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है. दुकानदारों ने घटना के विरोध में देर रात बुधवार को दुकान बंद रखने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें