* डीबीएमएस की छात्र रही है इशिता
।। अनुप्रिया अनंत ।।
मुंबई : बाबा ऐसो वर ढूंढ़ो और अफसर बिटिया जैसे शो के बाद अब निर्माता व लेखक राकेश पासवान लेकर आ रहे हैं एक नया शो. स्टार प्लस पर 29 अप्रैल से प्रसारित होने जा रहे इस नये धारावाहिक का शीर्षक है एक घर बनाऊंगा..और शो की खासियत यह है कि इसमें मुख्य किरदार निभा रहीं इशिता दत्ता जमशेदपुर की हैं. इशिता बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं. इस प्रकार शहर का नाम मुंबई की मायानगरी के माध्यम से रोशन करनेवालों में एक और सितारा जुड़ गया है.
* इशिता का चुनाव
राकेश पासवान ने बताया कि मुझे यह पता नहीं था कि इशिता दत्ता जमशेदपुर से हैं. इशिता का भी ऑडिशन हुआ था और जो शो में पूनम का किरदार है, इशिता इसमें फिट बैठती थीं. उनके बारे में जब मैंने बाद में जाना कि वह झारखंड से हैं तो फिर हमारी बहुत सारी बातें होने लगी. अब झारखंड से संबंधित कई बातों को हम याद करते हैं. एक घर बनाऊंगा की कहानी लखनऊ और सीतापुर की है. इशिता और राहुल शर्मा मुख्य किरदार निभा रहे हैं. 29 अप्रैल से शाम 6.30 से यह हर दिन स्टार प्लस पर प्रसारित होगा.
* खुशी है कि ऐसा किरदार मिला : इशिता दत्ता
मैंने अनुपम खेर के इंस्टीटयूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है. पिछले चार सालों से मुंबई में हूं. इससे पहले साउथ की फिल्मों में काम किया है. लेकिन हिंदी में टीवी पर यह मेरा पहला शो होगा. मैंने अपनी पढ़ाई जमशेदपुर से पूरी की है. डीबीएमएस से 10वीं की पढ़ाई पूरी की. फिर बायोटेक्नोलॉजी और फिर एडवरटाइजिंग का कोर्स किया. वॉलीबॉल की भी प्लेयर रही हूं. इन तमाम बातों के बावजूद मुझे एक्टिंग का शौक रहा. सो, मैंने एक्टिंग शुरू की. खुशनसीब हूं कि कोई ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला है.
मुझे लगता है कि पूनम से हर लड़की खुद को रिलेट कर पायेगी. मुझे यहां सबका काफी सपोर्ट मिल रहा है. खासतौर से राकेश पासवान सर का. हम दोनों झारखंड से हैं और खुशी है कि हमारे झारखंड से लगातार प्रतिभाएं आ रही हैं और उन्हें मौके मिल रहे हैं. काफी एक्साइटिंग है सब कुछ. मेरी शुरुआत तो अच्छी हुई है. उम्मीद है दर्शकों को पसंद आयेगी.