फेसबुक पर हुई दोस्ती, पति के खिलाफ भड़का कर वसूले 2.40 लाख
Advertisement
कुंवारा बता किया दुष्कर्म धर्म परिवर्तन का दबाव सोनारी
फेसबुक पर हुई दोस्ती, पति के खिलाफ भड़का कर वसूले 2.40 लाख नवंबर में तीन दिनों तक महिला के घर जाकर किया दुष्कर्म जमशेदपुर : सोनारी मरीन ड्राइव वृंदावन गार्डेन निवासी महिला को कुंवारा बताकर ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मेहबूब खान ने शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. सच पता चलने पर […]
नवंबर में तीन दिनों तक महिला के घर जाकर किया दुष्कर्म
जमशेदपुर : सोनारी मरीन ड्राइव वृंदावन गार्डेन निवासी महिला को कुंवारा बताकर ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मेहबूब खान ने शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. सच पता चलने पर महिला पर पहले धर्म परिवर्तन कराने और फिर शादी करने का दबाव बनाया. पीड़िता ने सोनारी थाना में मेहबूब खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मेहबूब की तलाश में जुट गयी है. घटना अक्तूबर 17 2017 से लेकर 12 फरवरी 2018 बीच की है.
महिला और मेहबूब के बीच अक्तूबर 2017 में फेसबुक से दोस्ती हुई थी. फेसबुक पर मेहबूब ने अपना दूसरा नाम बताकर दोस्ती की. महिला ने अपने परिवार और पति के बारे में मेहबूब को बताया, लेकिन मेहबूब ने अपने को कुंवारा बताकर शादी करने की बात कहकर उसे जाल में फंसा लिया. तीन, चार और पांच नवंबर 2017 को मेहबूब महिला से मिलने के बहाने उसके घर सोनारी गया. वहां महिला को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. मेहबूब हमेशा महिला को उसके पति के खिलाफ भड़काता रहा. कई तरह की समस्याएं बताकर महिला से 2.40 लाख रुपये ठग लिये. जनवरी 2018 में मेहबूब ने महिला से फोन पर संपर्क करना कम कर दिया.
इस दौरान महिला को मेहबूब के बारे में जानकारी हुई कि वह शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है. महिला ने विरोध किया और शादी करने का दबाव बनाया. इस पर महबूब ने धर्म परिवर्तन करने के बाद शादी करने की बात कही. महिला इसके लिए तैयार नहीं हुई और फिर जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को िगरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement