Advertisement
पैसे व अंगूठे का निशान लिया व नहीं दिया राशन
बोड़ाम : राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित जमशेदपुर : बोड़ाम के रसिकनगर के शुक्ला ग्राम के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार (वितरक) मोती लाल सिंह लाया की लाइसेंस को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा ने निलंबित कर दिया है. ग्रामीणों ने अंगूठे का निशान अौर पैसा लेकर राशन नहीं देने की […]
बोड़ाम : राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित
जमशेदपुर : बोड़ाम के रसिकनगर के शुक्ला ग्राम के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार (वितरक) मोती लाल सिंह लाया की लाइसेंस को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा ने निलंबित कर दिया है. ग्रामीणों ने अंगूठे का निशान अौर पैसा लेकर राशन नहीं देने की शिकायत की थी, जिसके बाद एमअो से जांच करायी गयी थी.
एमअो की जांच रिपोर्ट के आधार पर लाइसेंस निलंबित किया गया है. दूसरी अोर बोड़ाम के अंचलाधिकारी ने भी इस दुकानदार पर लगे आरोप की जांच रिपोर्ट अपर उपायुक्त को सौंपी है.
अपर उपायुक्त को सौंपी जांच रिपोर्ट में अंचलाधिकारी ने कहा है कि उन्होंने शुक्ला ग्राम के जन वितरण प्रणाली के वितरक मोती लाल सिंह लाया की मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि की उपस्थिति में जांच की. वितरक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कि उन्हें जुलाई 2017 में 80 क्विंटल कम अनाज मिला था, जिसकी भरपाई करने के कारण वह सितंबर, अक्तूबर का अनाज नहीं दे पाये. शुक्ला के अधिकांश ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वितरक द्वारा सितंबर, अक्तूबर के अनाज का पैसा अौर अंगूठे का निशान लेने के बावजूद राशन नहीं दिया गया है.
जांच स्थल पर ही ग्रामीणों द्वारा भुगतान संबंधी पर्चा दिखाया गया. अंचलाधिकारी ने पत्र में कहा है कि जांच में पाया गया कि वितरक को सितंबर अौर अक्तूबर का अनाज का आवंटन मिला हुआ था. अंचलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र के साथ ग्रामीणों के दिये गये बयान को भी भेजा गया है.
एमअो की जांच रिपोर्ट के आधार पर बोड़ाम के शुक्ला ग्राम के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मोती लाल सिंह लाया की लाइसेंस को निलंबित किया गया है. उसके खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसकी जांच करायी गयी थी.बिंदेश्वरी तातमा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement