जमशेदपुर : बागबेड़ा हरहरगुट्टु अंबेडकर नगर के रहने वाले विश्वजीत मित्रा (35) की 709 ट्रक (जेएच05के-7086) की चपेट में आने से मौत हो गयी. शव को टाटा मोटर्स अस्पताल के शीत गृह में रख दिया गया है. शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा. घटना टेल्को थानांतर्गत लेबर ब्यूरो गोल चक्कर के पास की है.
पुलिस ने ट्रक के चालक विनय झा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ट्रक को भी कब्जे में लेकर थाने ले आयी. घटना गुरुवार की शाम करीब पांच बजे की है. घटना के संबंध में मृतक विश्वजीत के ममेरा भाई चंदन दास ने टेल्को थाना में ट्रक के चालक और मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. विश्वजीत बिष्टुपुर स्थित एक शोरूम में काम करता था. शाम को टेल्को जाते समय ट्रक की चपेट में उसकी बाइक आ गयी और ट्रक का चक्का शरीर पर चढ़ गया.
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया. सिटी पेट्रोल की गाड़ी ने विश्वजीत को टाटा मोटर्स अस्पताल की गई. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद विश्वजीत के जेब से मिले मोबाइल फोन के नंबर से फोन कर परिवार के लोगों को सूचना दिया गया.