Advertisement
दुर्घटना के बाद कैमरा ले भागा युवक
एग्रिको सिग्नल के पास घटी घटना, बाइक जब्त जमशेदपुर : एग्रिको लाइट सिग्नल के पास दो बाइक में दुर्घटना के बाद एक बाइक सवार युवक दूसरे बाइक सवार युवक का कैमरा लेकर फरार हो गया. कैमरा लेकर भागने वाला युवक अपनी बाइक घटना स्थल पर छोड़ गया. कुछ देर बाद सूचना पाकर पहुंची सिदगोड़ा पुलिस […]
एग्रिको सिग्नल के पास घटी घटना, बाइक जब्त
जमशेदपुर : एग्रिको लाइट सिग्नल के पास दो बाइक में दुर्घटना के बाद एक बाइक सवार युवक दूसरे बाइक सवार युवक का कैमरा लेकर फरार हो गया. कैमरा लेकर भागने वाला युवक अपनी बाइक घटना स्थल पर छोड़ गया. कुछ देर बाद सूचना पाकर पहुंची सिदगोड़ा पुलिस बाइक (जेएच05एके-6094) को जब्त कर थाना ले गयी.
वहीं दुर्घटना में घायल कैमरामैन सह आदित्यपुर एमपी टावर निवासी रोमी सिंह को इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया है. उसके शरीर की दो जगहों की हड्डी टूट गयी है.
इधर, रविवार की शाम को रोमी सिंह के बहनोई बारीडीह बस्ती निवासी रंजीत सिंह ने बाइक छोड़कर व कैमरा लेकर भागने वाले युवक के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के संबंध में कदमा निवासी गौरी शंकर ने बताया कि रोमी सिंह अपना इवेंट का काम करते हैं. तीन जनवरी की रात साढ़े 12 बजे टाटा स्टील का बारीडीह रिक्रिएशन क्लब में आयोजित सेफ्टी कार्यक्रम को कवर करने के बाद वापस घर लौट रहे थे. रोमी सिंह कैमरा लेकर आगे चल रहे थे और पीछे वह (गौरी शंकर) लाइट लेकर अपने साथी के साथ दूसरे बाइक से घर जा रहा था.
एग्रिको लाइट सिग्नल से कुछ दूर बढ़े, तो उन्होंने रोमी सिंह को जमीन पर गिरा हुआ देखा. रोमी का कैमरा गायब था. इसके बाद पुलिस को सूचना देकर घायल रोमी को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. होश आने के बाद रोमी ने बताया बाइक सवार द्वारा दुर्घटना के बाद कैमरा लेकर भागने कीबात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement