जमशेदपुर : ठंड के माैसम में पिछले चार साल का रिकाॅर्ड तोड़ने के बाद शहर का न्यूनतम तापमान आखिरकार सामान्य हो गया. अधिकतम तापमान पिछले 72 घंटे से लगातार बढ़ रहा है. लिहाजा जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में गर्मी का एहसास होने लगा है. घर और दफ्तर में पंखे चलने लगे हैं.
रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 32.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पर रहा. न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आर्द्रता अधिकतम 88 फीसदी तथा न्यूनतम 23 फीसदी दर्ज की गयी. मौसम विभाग की मानें, तो सोमवार को भी तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आसमान साफ रहेगा.
