आनंद बिहारी दुबे पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस के पर्यवेक्षक
जमशेदपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी सदस्य आनंद बिहारी दुबे को पूर्वी सिंहभूम जिले का पर्यवेक्षक मनोनित किया है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने पर्यवेक्षक को जिला अध्यक्ष विजय खां के साथ समन्वयन बनाकर संगठन का काम करने का निर्देश दिया है. इसी तरह सरायकेला-खरसावां में छोटेराय किस्कु अौर पश्चिम सिंहभूम का चांदमुनी बलमुचु को पर्यवेक्षक बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने 24 जिलों में संगठन को नयी उर्जा देने के लिए मौजूदा अध्यक्ष के साथ अपनी टीम को उतारा है, ताकि बिना विवाद पंचायत से लेकर जिला स्तर में बेहतर काम हो सके. वहीं जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम अौर बोकारो में नगर अौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाये जायेंगे. इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इस पर पार्टी हाइकमान ने चर्चा के उपरांत अपनी सहमति प्रदान कर दी है, लेकिन बुधवार तक इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया था.
पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के 24 जिले में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से नये पर्यवेक्षक को मनोनित किया गया है. ये पर्यवेक्षक संबंधित जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर संगठन के लिए जमीनी स्तर पर लगातार काम करेंगे.
डॉ अजय कुमार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष,
