30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव 21-22 फरवरी को

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव कार्यक्रम सोमवार को चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह और चुनाव समिति के सदस्यों की बैठक के बाद देर शाम जारी कर दिया गया. इसके तहत चुनाव की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू होगी जो दो दिन चलेगी. इसमें कमेटी मेंबरों के लिए 21 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव कार्यक्रम सोमवार को चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह और चुनाव समिति के सदस्यों की बैठक के बाद देर शाम जारी कर दिया गया. इसके तहत चुनाव की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू होगी जो दो दिन चलेगी. इसमें कमेटी मेंबरों के लिए 21 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 22 फरवरी को होगी. परिणाम घोषित होने के बाद इसी दिन 11 पदाधिकारियों के लिए मतदान और उसकी मतगणना होगी.

टाटा स्टील कंपनी के अलग-अलग विभागों में निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर बने बूथों पर 21 फरवरी को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. मतपेटियों को कंपनी में बने स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा. 22 फरवरी की सुबह स्टीलेनियम हॉल में मतगणना होगी. मतगणना के बाद नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की पहली बैठक कंपनी परिसर स्थित स्टीलेनियम हॉल में होगी, जिसमें को-ऑप्शन होगा. को-ऑप्शन के बाद यूनियन के 11 पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान होगा.
पदाधिकारियों के मतदान के बाद उसी दिन मतगणना होगी और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी. 26 फरवरी को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कमेटी सदस्यों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया जायेगा. एक मार्च को शाम छ: बजे चुनावी प्रक्रिया के समापन की घोषणा की जायेगी. इधर, विपक्ष ने चुनाव कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जतायी है. पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह, आरसी झा, आरके सिंह ने कहा है कि दो दिनों में मतदान और मतगणना होने के कारण गड़बड़ी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें