जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के अधिकािरयों की पत्नियों द्वारा संचालित मानसी क्लब की अोर से ‘रिद्म 2018’ का आयोजन किया गया. शनिवार की शाम टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में आयोजित उक्त कार्यक्रम की शुरुआत टाटा मोटर्स के जीएम मैन्यूफैक्चरिंग एबी लाल व मानसी क्लब की पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
Advertisement
घुंघरू की झंकार से शोभना नारायण ने किया मंत्रमुग्ध
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के अधिकािरयों की पत्नियों द्वारा संचालित मानसी क्लब की अोर से ‘रिद्म 2018’ का आयोजन किया गया. शनिवार की शाम टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में आयोजित उक्त कार्यक्रम की शुरुआत टाटा मोटर्स के जीएम मैन्यूफैक्चरिंग एबी लाल व मानसी क्लब की पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. […]
इसके बाद क्लब से जुड़ी संक्षिप्त जानकारी अध्यक्ष भारती लाल ने दी. इसके बाद शोभना नारायण ने अपने साथ मंच साझा करने वाले कलाकारों से सभी को रूबरू करवाया. इसके बाद सितार के तारों पर अंगुलियों की चपलता बढ़ी अौर फिर सुर बहते रहे. श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे अौर संगीत अपनी लय में बहता रहा. पद्मश्री शोभना नारायण ने अपने नृत्य के दौरान दर्शकों को मोर, कोयल, आंचल से नव विवाहिता के झांकने व उनके मन के भाव को बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत किया.
बुद्धम शरणम् गच्छामि
जमशेदपुर. पद्मश्री शोभना नारायण ने अपनी प्रस्तुति में बुद्ध की पत्नी वसुंधरा की विरह की वेदना को प्रस्तुत किया. तबले पर उस्ताद शकील अहमद खां, पखावज पर महावीर गंगानी, गायन व म्यूजिक मधो प्रसाद, जबकि सितार पर पंडित विजय शर्मा ने संगत दी. अपनी प्रस्तुति के दौरान उन्होंने घोड़े के चलने से लेकर बसंत ऋतु में मौसम किस प्रकार से अंगड़ाई लेती है, इससे संबंधित भाव को कथक के माध्यम से प्रस्तुत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement