Advertisement
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 : देश में तीसरे स्थान पर पहुंचा जमशेदपुर
जुस्को और जेएनएसी ने रविवार को टाटा जू और बिष्टुपुर टुसु मेले में लगाया फीडबैक कैंप जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के सिटीजन फीडबैक में जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को ने मिलकर बड़ी छलांग लगायी है. दोनों ने मिलकर 10 हजार सिटीजन फीडबैक का आंकड़ा पार कर लिया है. इधर, रविवार को छुट्टी के दिन टाटा […]
जुस्को और जेएनएसी ने रविवार को टाटा जू और बिष्टुपुर टुसु मेले में लगाया फीडबैक कैंप
जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के सिटीजन फीडबैक में जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को ने मिलकर बड़ी छलांग लगायी है. दोनों ने मिलकर 10 हजार सिटीजन फीडबैक का आंकड़ा पार कर लिया है.
इधर, रविवार को छुट्टी के दिन टाटा जू तथा जुबिली पार्क में सिटीजन फीडबैक को लेकर शिविर लगाया. इसी तरह बिष्टुपुर गोपाल मैदान में भी टुसु मेले के दौरान शिविर
लगाकर लोगों के ऑनलाइन फीडबैक लिये गये. शिविर में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष अधिकारी संजय कुमार मौजूद थे.
चंडीगढ़ और त्रिचिरापल्ली अभी भी हैं आगे
सूत्रों के अनुसार दस लाख आबादी से कम वाले शहरों में अब तक मिले सिटीजन फीडबैक के मामले में जमशेदपुर देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस श्रेणी में जमशेदपुर से बेहतर चंडीगढ़ और त्रिचिरापल्ली ही है.
सांसद ने दिया 10,000वां फीडबैक
रविवार शाम तक फीडबैक देने वालों की संख्या 10,070 तक पहुंच गयी. यह संख्या 9,999 पर थी कि उसी समय टुसू मेला में सांसद विद्युत वरण महतो ने अपना फीडबैक दिया. उनका फीडबैक 10,000वां फीडबैक रहा. फीडबैक अभियान के दौरान अभिषेक कुमार, ललित, टी पात्रो, अश्विनी पांडेय, धीरज ओझा, धर्म मार्डी, पिंटू मुखी, मगन लाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement