मुआवजे के लिए स्टील स्ट्रिप्स पर पथराव
Advertisement
होटल मैनेजमेंट के छात्र को कार ने कुचला
मुआवजे के लिए स्टील स्ट्रिप्स पर पथराव गोविंदपुर. कार चालक ने एक बाइक चालक को बचाने में दूसरे को मारा धक्का 23 दिसंबर को शहर आया था, 25 जनवरी को था जन्मदिन जमशेदपुर : गोविंदपुर के स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी गेट के समीप कार की चपेट में आकर अभिषेक झा उर्फ भोल झा (23)की घटना […]
गोविंदपुर. कार चालक ने एक बाइक चालक को बचाने में दूसरे को मारा धक्का
23 दिसंबर को शहर आया था, 25 जनवरी को था जन्मदिन
जमशेदपुर : गोविंदपुर के स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी गेट के समीप कार की चपेट में आकर अभिषेक झा उर्फ भोल झा (23)की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना शनिवार करीब 5 बजे की है. अभिषेक पुराना साई मंदिर के पास का रहने वाला था. दुर्घटना के बाद आक्रोशित बस्तीवासियों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. बस्ती के लोगों ने स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी गेट पर भी पथराव किया. विलंब से आने पर आक्राेशित लोगों ने पुलिस को भी मौके से खदेड़ दिया. मुआवजा की मांग को लेकर लोगों ने शव के साथ काफी देर तक सड़क जाम रखा. अभिषेक कोलकाता में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है.
23 दिसंबर को वह छुट्टी मनाने के लिए अपने घर गोविंदपुर आया था. कुछ दिन बाद वह कॉलेज लौटने वाला था. 25 जनवरी को उसका जन्मदिन था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अभिषेक शनिवार को अपनी पल्सर बाइक से टेल्को की ओर जा रहा था. उस दौरान बाइक को बचाने के चक्कर में अज्ञात कार चालक ने अभिषेक की बाइक को टक्कर मार दी. अभिषेक सड़क पर गिर पड़ा और कार चालक उसे
कुचलते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही अभिषेक के पिता और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और मुआवजा की मांग करते हुए स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी गेट के सामने रोड जाम कर दिया. लगभग दो घंटे बाद सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. लोगों ने डीएसपी से मुआवजा मिलने के बाद ही सड़क जाम खत्म करने की बात कही.
23 दिसंबर को आया था शहर : अभिषेक झा कोलकाता में होटल मैनेजमेंट कर रहा था. 23 दिसंबर को वह छुट्टी मनाने के लिए अपने घर गोविंदपुर आया था. कुछ दिन घर पर रहने के बाद वह फिर अपने कॉलेज लौटने वाला था. 25 जनवरी को अभिषेक का जन्म दिन था.
सड़क पर न हो पार्किंग, नाे इंट्री का समय निर्धारित करे प्रशासन
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गोविंदपुर में नो-इंट्री का कोई समय निर्धारित नहीं हैं. स्कूल के समय बड़े वाहन तेज गति में चलते हैं. स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी गेट से लेकर जेम्को चौक तक बड़े वाहनों की पार्किंग सड़क के दोनों ओर की जाती है. इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं. लोगों ने सड़क पर पार्किंग रोकने व नो इंट्री का समय निर्धारित करने की मांग की है.
आक्रोशित लोगों ने कंपनी प्रबंधन पर लगाया आरोप
आक्रोशित लोगों का कहना था कि कंपनी में आने वाले वाहनों की पार्किंग सड़क पर करायी जाती है, इससे क्षेत्र में लगातार घटनाएं हो रही है. अगर कंपनी प्रबंधन वाहनों की पार्किंग गेट के भीतर करे तो सड़क पर चलने वाले आम लोगों को राहत मिल जायेगी. वाहनों के सड़क पर पार्किंग से स्थान काफी कम हो जाता है. ऐसे में लोगों को चलने के लिए भी जगह नहीं बचती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement