17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलटॉप के वैभव को मिली दो लाख डॉलर की स्कॉलरशिप

जमशेदपुर : टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल के बारहवीं के छात्र वैभव प्रकाश पांडेय को 2 लाख अमेरिकी डॉलर का स्कॉलरशिप मिला है. उसे अमेरिका के वेटन कॉलेज ने उक्त स्कॉलरशिप दिया है. इससे संबंधित एक पत्र वेटन कॉलेज प्रबंधन ने जारी किया है, जिसमें बताया गया कि हिलटॉप के बारहवीं के छात्र वैभव प्रकाश पांडेय […]

जमशेदपुर : टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल के बारहवीं के छात्र वैभव प्रकाश पांडेय को 2 लाख अमेरिकी डॉलर का स्कॉलरशिप मिला है. उसे अमेरिका के वेटन कॉलेज ने उक्त स्कॉलरशिप दिया है. इससे संबंधित एक पत्र वेटन कॉलेज प्रबंधन ने जारी किया है, जिसमें बताया गया कि हिलटॉप के बारहवीं के छात्र वैभव प्रकाश पांडेय को आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका में किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं वहन करना होगा. इससे वैभव समेत स्कूल प्रबंधन में उत्साह है.

गौरतलब है कि वैभव प्रकाश पांडेय पूर्व विधायक दीनानाथ पांडेय का पोता है. प्रिंसिपल पुनिता बी चौहान ने बताया कि वैभव में एकेडमिक क्षमता बेहतर होने के साथ ही वह स्कूल के को करिकुलर एक्टिविटी में भी बढ़ृचढ़ कर हिस्सा लेता रहा है. इसी वजह से शायद दूसरे बच्चों की तुलना में उसका प्रदर्शन सबसे दमदार रहा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों न्यूयॉर्क में एमयूएन सम्मेलन में भी स्कूल से गयी टीम का वह हिस्सा रहा है.

अब आगे क्या होगा
वैभव को आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका के वेटन कॉलेज में मेजर व माइनर कोर्स का चयन करना है. मार्च से पहले उक्त कोर्स का चयन कर लेना है. जानकारी के अनुसार वैभव ने मेजर कोर्स में इकोनॉमिक्स व स्टैस्टिक, जबकि माइनर कोर्स में थियेटर का चयन करने की योजना बनायी है.
कैसे मिली स्कॉलरशिप
वैभव को नेक्स्ट जीनियस स्कॉलरशिप प्रदान की गयी है. इसे लेकर स्कूल में एक फॉर्म दिया गया था. स्कॉलरशिप हासिल करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने पहले अॉनलाइन आवेदन किया. जिसमें उन्होंने अपना पूरा प्रोफाइल अपलोड किया. इसके बाद 9212 उम्मीदवारों का अॉनलाइन टेस्ट हुआ. उक्त टेस्ट में कुल 7 फीसदी विद्यार्थियों को चयन अगले राउंड के लिए किया गया. जिसके बाद पर्सनल प्रोफाइल को अॉनलाइन सबमिट किया गया, साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल के अलावा क्लास टीचर की अोर से उक्त छात्र से संबंधित पूरी जानकारी को अॉनलाइन भेजा गया. जिसके बाद अगले राउंड के लिए कुछ विद्यार्थियों का चयन मुंबई में आयोजित स्पेशल इंटरव्यू के लिए किया गया, जहां नेक्स्ट जीनियस स्कॉलरशिप के तहत आने वाले अमेरिका के कुल 11 कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने वैभव समेत कुल 130 उम्मीदवारों का 5 राउंड इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने उम्मीदवार की कम्यूनिकेशन स्किल, अॉल राउंड पर्सनालिटी, क्रिएटिव एनालाइसिस, सोशलाइजेशन समेत कई अन्य बिंदुअों पर उन्हें परखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें