Advertisement
अपार्टमेंट के स्वीच बोर्ड में लगी आग फ्लैट छाेड़ सड़क की ओर भागे लोग
जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत कर करनडीह चौक स्थित दयाल रेसीडेंसी के बेसमेंट के स्वीच बोर्ड में रविवार को आग लग गयी. आग लगने से अपार्टमेंट के दर्जनों फ्लैट के टीवी- फ्रीज खराब हो गये. आग की सूचना से फ्लैट के लोग सड़क पर आग गये. घटना दिन के 4 बजे की है. फ्लैट के लोगों […]
जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत कर करनडीह चौक स्थित दयाल रेसीडेंसी के बेसमेंट के स्वीच बोर्ड में रविवार को आग लग गयी. आग लगने से अपार्टमेंट के दर्जनों फ्लैट के टीवी- फ्रीज खराब हो गये. आग की सूचना से फ्लैट के लोग सड़क पर आग गये. घटना दिन के 4 बजे की है.
फ्लैट के लोगों ने ही बालू डाल कर आग पर काबू पाया. उसके बाद पूरे फ्लैट की जांच के बाद लोग अपने-अपने फ्लैट के अंदर गये. अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर रहने वाले संतोष सिन्हा ने बताया कि वह अपार्टमेंट के डी-8 में रहते हैं. रविवार को परिवार के लोग पर्व मनाने में व्यस्त थे. उसी दौरान अचानक बेसमेंट के स्वीच बोर्ड में आग लग गयी. आग लगने से घरों के टीवी- फ्रीज से धुआं निकलने लगा. इसके बाद पूरे फ्लैट में अफरा-तफरी मच गयी.
बिजली मिस्त्री की मदद से आग पर पाया काबू : फ्लैट के लोगों के मुताबिक आग लगने पर पहले बेसमेंट में रखे बालू से आग बुझाने का प्रयास किया गया. उसी दौरान कुछ लोग एक बिजली मिस्त्री को बुला कर लाये. बिजली मिस्त्री ने मेन लाइन का तार को स्वीच बोर्ड से काट कर अलग किया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. स्वीच बोर्ड की आग बुझने के बाद कई फ्लैट के वायरिंग की जांच की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement