19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्दी में लगायी क्लास, कांपने लगे बच्चे जल्दी से धूप में बैठाया, फिर घर भेज दिया

आदेश को ठेंगा. सोनारी दयानंद आर्य वैदिक प्राइमरी स्कूल और भुइयांडीह बाल विकास विद्यालय का मामला मौके पर पहुंची पुलिस, आदेश का अनुपालन करने को कहा जमशेदपुर : जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए सभी प्राइमरी स्कूलों में बुधवार तक छुट्टी की थी, लेकिन सोनारी स्थित दयानंद आर्य वैदिक प्राइमरी स्कूल और भुइयांडीह स्थित […]

आदेश को ठेंगा. सोनारी दयानंद आर्य वैदिक प्राइमरी स्कूल और भुइयांडीह बाल विकास विद्यालय का मामला

मौके पर पहुंची पुलिस, आदेश का अनुपालन करने को कहा
जमशेदपुर : जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए सभी प्राइमरी स्कूलों में बुधवार तक छुट्टी की थी, लेकिन सोनारी स्थित दयानंद आर्य वैदिक प्राइमरी स्कूल और भुइयांडीह स्थित बाल विकास विद्यालय मंदिर स्कूल में कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को बुधवार को स्कूल बुला लिया गया. इसको लेकर बाल विकास विद्यालय में हंगामा हुआ. कहा गया कि सरकारी आदेश के बावजूद भारी ठंड के बीच विद्यालय प्राइमरी की कक्षाओं का संचालन कर रहा है. इस पर जिला प्रशासन ने रोक लगा रखी है.
छात्र आजसू एवं कांग्रेस के नेताओं ने परिसर में हंगामा किया. कहा कि स्कूल में प्रशासनिक आदेश के बावजूद प्राइमरी की कक्षाएं स्थगित नहीं की गयी. छोटे-छोटे बच्चे ठंड में सुबह ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे हैं. इतनी सर्दी में स्कूल आने के कारण बीमार पड़ जायेंगे. अभिभावकों ने इस मामले की जानकारी छात्र आजसू और कुछ कांग्रेसी नेताओं को दी. इसके बाद संबंधित लोगों ने स्कूल में पहुंचकर कक्षाओं को स्थगित करने को कहा. जिस पर स्कूल प्रबंधन व नेताओं के बीच विवाद हो गया.
हंगामा बढ़ने की सूचना मिलने पर सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर हंगामे को शांत कराया. पुलिस ने कहा कि स्कूल हर हाल में प्रशासन के आदेश का पालन सुनिश्चित करे. हंगामा के दौरान हेमंत पाठक, नीरज सिंह, राज सिंह, रोहित शर्मा, सुनील ठाकुर, अजीत मुखी आदि उपस्थित रहे.
उपायुक्त ने सर्दी को देखते हुए 10 जनवरी तक प्राइमरी स्कूलों में कर रखी है छुट्टी
पहले बुलाया, फिर बहाने बनाने लगे
सोनारी स्थित दयानंद आर्य वैदिक प्राइमरी स्कूल के कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को स्कूल में बुला लिया गया. सभी बच्चे ड्रेस में आये थे. स्कूल पहुंच कर बच्चे ठंड से कांपने लगे, तो उन्होंने टीचर से शिकायत की, बच्चों को कांपता देख शिक्षक ने बच्चों को धूप में बैठा दिया. लेकिन उनकी हालत बिगड़ती देख थोड़ी ही देर में उन्हें घर भेज दिया गया. बच्चों ने बताया कि स्कूल ने उन्हें बुधवार को आने के लिए कहा था. साथ ही यह भी बताया गया था कि स्पोर्ट्स और पढ़ाई दोनों होगी.
स्कूल प्राचार्य का दावा-रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज नहीं, अगल-बगल के थे, इस कारण आ गये दयानंद आर्य वैदिक प्राइमरी स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि जो बच्चे आये थे, वे कक्षा एक से पांचवीं तक के पढ़ने वाले थे. रजिस्टर में किसी की उपस्थिति दर्ज नहीं करायी गयी है. बच्चों को कोई आदेश भी नहीं दिया गया था. चूंकि, सेकेंडरी क्लास के बच्चों का पढ़ाई हो रही है, इस कारण हो सकता है कि बच्चे गफलत में आ गये हो. स्कूल की ओर से उन्हें नहीं बुलाया गया था. स्पोर्ट्स के लिए जरूर प्रैक्टिस कराने की बात पहले कही गयी थी, लेकिन छुट्टी हो जाने के बाद फिर से किसी को नहीं बुलाया गया था. आसपास के बच्चे थे, इसलिए आ गये.
स्कूल ड्रेस में आने को कहा गया था : अजय
स्कूल के छात्र अजय धीवर ने बताया कि उसे स्कूल ड्रेस में आने को कहा गया था. यह कहा गया था कि बच्चों का स्पोर्ट्स होगा, ठंड लग रही थी, लेकिन स्कूल अाना जरूरी था.
स्कूल आना जरूरी
था : आशीष
छात्र आशीष मछुआ ने बताया कि वह स्कूल का ड्रेस पहनकर आया है. हम लोगों को ठंड तो लग रही है. स्कूल है, तो इतनी ठंड़ में आना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें