Advertisement
ब्लू स्कोप कंपनी जा रहा गैस टैंकर पलटा, हड़कंप
जमशेदपुर : टाटा ब्लू स्कोप कंपनी जा रहा प्रोपेन गैस का टैंकर रविवार की सुबह चार बजे कंपनी के तालाब मोड़ के पास पलट गया. घटना के बाद चालक टैंकर को छोड़कर फरार हो गया. टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही कंपनी में अफरा- तफरी मच गयी. रविवार की सुबह एनएच 01 एन 5523 नंबर […]
जमशेदपुर : टाटा ब्लू स्कोप कंपनी जा रहा प्रोपेन गैस का टैंकर रविवार की सुबह चार बजे कंपनी के तालाब मोड़ के पास पलट गया. घटना के बाद चालक टैंकर को छोड़कर फरार हो गया. टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही कंपनी में अफरा- तफरी मच गयी. रविवार की सुबह एनएच 01 एन 5523 नंबर की एक टेलर गैस टैंकर लेकर कंपनी पहुंची थी. इस संबंध में कंपनी का पक्ष लेने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रसीव नहीं किया.
क्रेन की मदद से उठाया गया टैंकर : क्रेन की मदद से गैस टैंकर को दोपहर में उठाया गया. टैंकर में गैस फैलने से बचाव के लिए सेफ्टी और टाटा स्टील की एक फायर ब्रिगेड मौके पर तैनात थी.
वाहनों की लंबी लगी कतार : घटना के बाद कंपनी के अंदर आने वाले वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया. इसके कारण कंपनी के बाहर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. भुइयांडीह एग्रिको लिट्टी चौक से लेकर बागुनहातु चौक के दोनों तरफ सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार दोपहर तीन बजे तक लगी रही.
क्या है प्रोपन गैस : प्रोपन गैस अत्यंत ज्वलनशील गैस होता है और लोहा गलाने के काम आता है. कंपनी में स्टील को रंगीन बनाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement