जमशेदपुर : झामुमाे विधायक सह विधानसभा में पार्टी के सचेतक कुणाल षड़ंगी ने कहा कि गंभीर आराेपाें से घिरी मुख्य सचिव राजबाला वर्मा काे यदि सरकार ने नहीं हटाया, ताे झामुमाे सदन की कार्रवाई नहीं चलने देगा. जितने गंभीर आराेप उनके खिलाफ सामने आये हैं, ऐसी स्थिति में राजबाला वर्मा काे खुद ही पद त्याग देना चाहिए. उनके ही एक कनीय साथी सुखदेव सिंह ने आराेप लगने के बाद पद त्यागने की बात कर राजबाला वर्मा काे रास्ता भी दिखाया था, लेकिन सरकार के समर्थन के कारण वो पद नहीं छोड़ रही हैं.
एक माह बाद वे सेवानिवृत हाेनेवाली हैं. वहीं विधायक चंपई साेरेन ने कहा कि राजबाला वर्मा के खिलाफ गंभीर मामले सामने आ रहे हैं. उसे हटाया जाना ताे दूर मुख्यमंत्री एक सचिव के लिए ढाल बनकर खड़े हैं. इससे साफ हाेता है कि कुछ ताे नहीं बहुत बड़ा ही गड़बड़ झाला है. राजबाला वर्मा काे तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसकी जांच झामुमाे सत्ता में आने पर अवश्य करायेगा.