स्वच्छता सर्वेक्षण 2018. एप डाउनलोड में शहर अव्वल, हैदराबाद की कार्वी कंपनी करेगी सर्वेक्षण
Advertisement
टॉप शहरों की रैकिंग की दौड़ में शहर भी शामिल
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018. एप डाउनलोड में शहर अव्वल, हैदराबाद की कार्वी कंपनी करेगी सर्वेक्षण जमशेदपुर : शहर में स्वच्छता का सर्वेक्षण हैदराबाद की एजेंसी मेसर्स कार्वी करेगी. सरकार ने 2018 के लिए जमशेदपुर में सर्वे की जिम्मेदारी इसी कंपनी को सौंपी है. अब तक एजेंसी की टीम के जमशेदपुर अौर मानगो अक्षेत्र में आने की […]
जमशेदपुर : शहर में स्वच्छता का सर्वेक्षण हैदराबाद की एजेंसी मेसर्स कार्वी करेगी. सरकार ने 2018 के लिए जमशेदपुर में सर्वे की जिम्मेदारी इसी कंपनी को सौंपी है. अब तक एजेंसी की टीम के जमशेदपुर अौर मानगो अक्षेत्र में आने की तिथि नहीं मिली है. यह टीम जुगसलाई नगरपालिका में 8 जनवरी को आयेगी.
कुल 4000 अंकों का होगा सर्वेक्षण. कार्वी की टीम शहर पहुंचकर स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार दस्तावेजों का निरीक्षण करेगी. बेहतर तरीके से दास्तेवज तैयार करने पर 1400 अंक मिलेंगे. इसके बाद टीम शहर में आम लोगों का फीडबैक लेगी. इसमें पूछा जायेगा कि पिछले साल की तुलना में आपका शहर साफ हुआ है अथवा नहीं. ऐसे छह सवालों पर 1400 अंक निर्धारित है. टीम स्वच्छता कार्य का फील्ड में जायजा लेगी. इस श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन पर 1200 अंक मिलेंगे. इस तरह कुल 4000 अंकों की प्रतियोगिता है. सर्वाधिक अंक पाने वाला शहर टॉप में शामिल होगा.
स्वच्छता एप डाउनलोड में शहर को मिले 400 अंक. स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर जमशेदपुर अक्षेस अौर जुस्को प्रबंध मिलकर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. 14 नवंबर 2017 को माहौल बनाकर 6000 लोगों के मोबाइल पर स्वच्छता एप डाउनलोड कराने में जमशेदपुर का नाम देश में दूसरा अौर राज्य में पहला था. स्वच्छता एप से कचरा संबंधी शिकायतों का 24 घंटे में 90 फीसदी निबटारा कर शहर ने 400 अंक हासिल कर लिया है.
जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने यह जानकारी साकची होटल में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में दी. विशेष पदाधिकारी ने बताया कि अलग-अलग श्रेणी में स्वच्छता को लेकर किये कार्यों में देश के टॉप 20 में एक बार नाम आने पर 100 नंबर का प्रावधान है, जबकि जमशेदपुर शहर अक्तूबर अौर नवंबर 14-15 दिन टॉप 20 में आ चुका है. इस कारण शहर को डायनेमिक अंक भी मिलेगा. शहर के पेट्रोल पंपों अौर होटलों के शौचालय को सार्वजनिक घोषित करते हुए आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है. होटल में अॉन साइट कंपोस्टिंग समेत कई काम शुरू किये गये है. इसे पूरा करने के लिए 15 जनवरी का डेड लाइन दिया गया है. साकची मंडी अौर शीतला मंदिर में कंपोस्टिंग का इंतजाम किया गया. बस स्टैंड को अप-टू-डेट किया. स्कूल-कॉलेज में स्वच्छता समिति बनायी गयी.
साफ-सफाई की मॉनीटरिंग कर रहा उड़नदस्ता. साफ-सफाई की मॉनीटरिंग की जा रही है. जहां-तहां लघुशंका करने वालों से जुर्माना वसूली हो रही है.
जमशेदपुर : शहर में स्वच्छता का सर्वेक्षण हैदराबाद की एजेंसी मेसर्स कार्वी करेगी. सरकार ने 2018 के लिए जमशेदपुर में सर्वे की जिम्मेदारी इसी कंपनी को सौंपी है. अब तक एजेंसी की टीम के जमशेदपुर अौर मानगो अक्षेत्र में आने की तिथि नहीं मिली है. यह टीम जुगसलाई नगरपालिका में 8 जनवरी को आयेगी.
कुल 4000 अंकों का होगा सर्वेक्षण. कार्वी की टीम शहर पहुंचकर स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार दस्तावेजों का निरीक्षण करेगी. बेहतर तरीके से दास्तेवज तैयार करने पर 1400 अंक मिलेंगे. इसके बाद टीम शहर में आम लोगों का फीडबैक लेगी. इसमें पूछा जायेगा कि पिछले साल की तुलना में आपका शहर साफ हुआ है अथवा नहीं. ऐसे छह सवालों पर 1400 अंक निर्धारित है. टीम स्वच्छता कार्य का फील्ड में जायजा लेगी. इस श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन पर 1200 अंक मिलेंगे. इस तरह कुल 4000 अंकों की प्रतियोगिता है. सर्वाधिक अंक पाने वाला शहर टॉप में शामिल होगा.
स्वच्छता एप डाउनलोड में शहर को मिले 400 अंक. स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर जमशेदपुर अक्षेस अौर जुस्को प्रबंध मिलकर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. 14 नवंबर 2017 को माहौल बनाकर 6000 लोगों के मोबाइल पर स्वच्छता एप डाउनलोड कराने में जमशेदपुर का नाम देश में दूसरा अौर राज्य में पहला था. स्वच्छता एप से कचरा संबंधी शिकायतों का 24 घंटे में 90 फीसदी निबटारा कर शहर ने 400 अंक हासिल कर लिया है.
जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने यह जानकारी साकची होटल में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में दी. विशेष पदाधिकारी ने बताया कि अलग-अलग श्रेणी में स्वच्छता को लेकर किये कार्यों में देश के टॉप 20 में एक बार नाम आने पर 100 नंबर का प्रावधान है, जबकि जमशेदपुर शहर अक्तूबर अौर नवंबर 14-15 दिन टॉप 20 में आ चुका है. इस कारण शहर को डायनेमिक अंक भी मिलेगा. शहर के पेट्रोल पंपों अौर होटलों के शौचालय को सार्वजनिक घोषित करते हुए आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है. होटल में अॉन साइट कंपोस्टिंग समेत कई काम शुरू किये गये है.
इसे पूरा करने के लिए 15 जनवरी का डेड लाइन दिया गया है. साकची मंडी अौर शीतला मंदिर में कंपोस्टिंग का इंतजाम किया गया. बस स्टैंड को अप-टू-डेट किया. स्कूल-कॉलेज में स्वच्छता समिति बनायी गयी.
साफ-सफाई की मॉनीटरिंग कर रहा उड़नदस्ता. साफ-सफाई की मॉनीटरिंग की जा रही है. जहां-तहां लघुशंका करने वालों से जुर्माना वसूली हो रही है.
इन श्रेणियों में मिला नंबर, अब टॉप रैक की उम्मीद
1. योजनाबद्ध कॉमर्शियल एरिया – बिष्टुपुर साकची समेत अन्य बाजार, दुकान, सर्किट हाउस, नॉर्दन टाउन, बीएच एरिया, एग्रिको आदि में कचरा का नियमित उठाव.
2. जुबिली पार्क, भाटिया पार्क, गांधी घाट पार्क समेत शहर के 11 पार्कों में मशीन अौर वर्मिंग कंपोस्टिंग की व्यवस्था. पार्क के कूड़ा-कचरा से तैयार खाद का पार्क में इस्तेमाल.
3. शहर में मैकानाइज्ड स्वीपिंग, मोटरयुक्त गाड़ियों से मुख्य मार्गों की सफाई.
4. शहर में दो सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (बारा रोड अौर बिष्टुपुर खरकई रोड).
5. शहर में 37 सामुदायिक शौचालय अौर 27 पब्लिक टॉयलेट.
6. शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाव.
7. स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिए दीवार लेखन, होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर लगे हैं.
8. अॉनलाइन अौर मैनुअल शिकायत के बाद 24 घंटों में सफाई का दावा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement