गाड़ियों की मॉनीटरिंग के लिए लगा है जीपीएस
Advertisement
360 टन प्रतिदिन निकला है कचरा, संसाधन सीमित
गाड़ियों की मॉनीटरिंग के लिए लगा है जीपीएस रिवार्ड अौर सुस्त को दंड का हैै प्रावधान जमशेदपुर : शहर में प्रतिदिन 360 टन कचरा निकलता है, लेकिन इसके उठाव के लिए कंपनी अौर जमशेदपुर अक्षेस के पास संसाधन सीमित है. वर्ष 2011 जनगणना के मुताबिक जमशेदपुर की वर्तमान आबादी 6.94 लाख है. इस कारण पांच […]
रिवार्ड अौर सुस्त को दंड का हैै प्रावधान
जमशेदपुर : शहर में प्रतिदिन 360 टन कचरा निकलता है, लेकिन इसके उठाव के लिए कंपनी अौर जमशेदपुर अक्षेस के पास संसाधन सीमित है. वर्ष 2011 जनगणना के मुताबिक जमशेदपुर की वर्तमान आबादी 6.94 लाख है. इस कारण पांच लाख से ज्यादा आबादी वाली श्रेणी में जमशेदपुर शहर को वर्ष 2018 के स्वच्छता सर्वेक्षण की श्रेणी में रखा गया है. वर्तमान में शहर के कमांड एरिया से 250 टन कचरा उठाव के लिए छोड़े-बड़े ट्रक, ट्रैक्टर, डंपर, प्लेसर, छोटा हाथी समेत 55 गाड़ियां अौर पौने दो हजार से ज्यादा मैनपावर व दूसरे लॉजिस्टिक का इस्तेमाल होता है,
जबकि जमशेदपुर अक्षेस 159 स्लम बस्ती समेत गैर कंपनी इलाके में कचरा का उठाव करने में 25 वाहन व संसाधन के अलावा 420 मजदूर का इस्तेमाल करता है. इसके अलावा कचरा उठाव अौर निष्पादन की क्लोज मॉनीटरिंग के लिए जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस अौर जुगसलाई नगरपालिका की गाड़ियों को जीपीएस से लैश किया गया है. स्वच्छता गाड़ियों में अनुशासित कार्य को लेकर पुरस्कार अौर दंड का प्रावधान किया गया है. निकाय में बेहतर ड्यूटी करने वाले ड्राइवरों को प्रोत्साहित कर पुरस्कार दिया जा चुका है.
जमशेदपुर अक्षेस में संसाधन
1 जेसीबी, 2 ट्रैक्टर, 10 छोटा हाथी
06 डंपर प्लेसर (04 उपयोग में 02 स्टैंडबाइ में), 6 डाला टेंपो.
मैनपावर
जमशेदपुर पूर्वी ए जोन 180 मजदूर डेली Â जमशेदपुर पूर्वी बी जोन 060 मजदूर डेली
जमशेदपुर पश्चिम जोन 180 मजदूर डेली.
जमशेदपुर शहर को तीन जोन में बांटकर प्रतिदिन साफ-सफाई रोटेशन का आधार पर की जा रही है. शिकायत मिलने के 24 घंटे में गंदगी की सफाई की व्यवस्था शुरू की गयी है. स्वच्छता एप के माध्यम से प्रतिदिन कचरा उठाव प्रयास किया जा रहा है. कई इलाकों में इसे लागू भी किया गया है.
संजय कुमार, एसओ, जमशेदपुर अक्षेस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement