जमशेदपुर : टाटा स्टील के आइटीएस (इंफारमेशन टेक्नॉलॉजी सिस्टम) विभाग ने तीन एप लांच किया है. तीनों एप कर्मचारियों का काम आसान करेंगे. लांच एप ने प्रयोग के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है. एमडी सह ग्लोबल सीइओ टीवी नरेंद्रन ने एक जनवरी को इसे मंजूरी दी और नये खोज की तारीफ भी की.
Advertisement
टाटा स्टील : काम आसान करेंगे तीन एप
जमशेदपुर : टाटा स्टील के आइटीएस (इंफारमेशन टेक्नॉलॉजी सिस्टम) विभाग ने तीन एप लांच किया है. तीनों एप कर्मचारियों का काम आसान करेंगे. लांच एप ने प्रयोग के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है. एमडी सह ग्लोबल सीइओ टीवी नरेंद्रन ने एक जनवरी को इसे मंजूरी दी और नये खोज की तारीफ भी […]
मोबाइल से बनेगी हाजिरी
टाटा स्टील के कर्मचारी अभी कार्ड पंचिंग स्टेशन में इंट्री करते है, जहां से उनकी हाजिरी बनती है. ड्यूटी जाने को लेकर लोगों में काफी आपाधापी रहती है. जल्दीबाजी में कर्मी वाहन तेजी से चलाते है. सुबह आठ बजे अगर पंचिंग टाइम है और सुबह आठ बजकर एक मिनट पर पंच होता है तो आधे घंटे का पैसा कट जाता है. इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए कंपनी ने नया एप लांच किया है. इसमें पंचिंग स्टेशन के 50 मीटर के दायरे में जैसे ही कर्मचारी पहुंचेगा, उसका मोबाइल पर एप एक्टिव हो जायेगा.
इसके बाद कर्मचारी एप से पंचिंग कार्ड सटा देंगे तो उसकी हाजिरी बन जायेगी. इससे पंचिंग स्टेशन पर भीड़ से मिलेगी राहत व और कर्मचारियों का पैसा भी नहीं कटेगा.
टीएमएच में अप्वाइंटमेंट आसान
. टाटा स्टील के वर्तमान व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को टीएमएच के डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट लेने में काफी दिक्कत होती है. इसके लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है. कर्मचारी सॉफ्टवेयर और एप के जरिये अब अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे. रेलवे की तर्ज पर टीएमएच की ओपीडी समेत कई जगहों पर कियोस्क लगाये जा रहे हैं ताकि लोग घर बैठे ही अप्वाइंटमेंट ले सकें.
एप से जमा करा सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न
टाटा स्टील कर्मी हर साल इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते है. इसके लिए कर्मचारियों को ड्यूटी छोड़कर इनकम टैक्स के दफ्तर जाना पड़ता है अथवा कंपनी के कियोस्क में जाकर लाइन लगाना पड़ता है. अब कंपनी ने एप लांच कर दिया है. एप में कर्मचारी स्वयं रिटर्न की इंट्री कर सकेंगे. इंट्री के कुछ देर के बाद उन्हें टैक्स रिटर्न जमा होने का मेल और एसएमएस आ जायेगा. यह काम कर्मचारी घर या ऑफिस से कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement