जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को बताया कि जिले में नक्सली हिंसा में मारे गये लोगों के आश्रितों को नौकरी देने का एक भी मामला पेंडिंग नहीं है. अक्तूबर, नवंबर अौर दिसंबर में एेसे सभी लंबित मामले की समीक्षा कर आश्रितों को नियमानुसार मुआवजा व नौकरी दिया गया है.
इसमें गत 28 दिसंबर को जिला स्थापना समिति की बैठक 11 आश्रितों को आरक्षी की नौकरी देने की अनुशंसा झारखंड सरकार गृह विभाग को जिले से की गयी है. इसमें अजेन किस्कु डुमरिया, अमरसिंह सरदार बोड़ाम, पुष्पावती सिंह बोड़ाम, महेंद्र प्रसाद मुंडा श्याम सुंदरपुर चाकुलिया, फूलमनी हांसदा गुड़ाबांदा, मंगल सिंह गुडाबांदा, तुलसी सोरेन मुसाबनी, डुमकी हेंब्रम गुड़ाबांदा, जलनी मुंडा श्यामसुंदरपुर चाकुलिया, दुलारी टुडू गुड़ाबांदा, पदमा सिंह गुड़ाबांदा शामिल है.