Advertisement
जुबिली पार्क घूमने गये परिवार से बिछुड़ी बच्ची
बागबेड़ा के चंदन के पांच साल की भांजी लापता देर रात िमलने की सूचना जमशेदपुर : नववर्ष के मौके पर सोमवार को परिवार के साथ जुबिली पार्क घूमने गयी एक पांच वर्षीया बच्ची सिमरन गुम हो गयी. पुलिस के मुताबिक देर रात बच्ची मिल गयी है और सुबह उसे परिवार के सुपुर्द किया जायेगा. इधर […]
बागबेड़ा के चंदन के पांच साल की भांजी लापता देर रात िमलने की सूचना
जमशेदपुर : नववर्ष के मौके पर सोमवार को परिवार के साथ जुबिली पार्क घूमने गयी एक पांच वर्षीया बच्ची सिमरन गुम हो गयी. पुलिस के मुताबिक देर रात बच्ची मिल गयी है और सुबह उसे परिवार के सुपुर्द किया जायेगा. इधर आश्वासन मिलने के बावजूद परिजन बच्ची को लेकर परेशान हैं. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बागबेड़ा के हरहरगुट्ट जेपी रोड पुलिया के पास (पार्वतीनगर) मकान नंबर 16 निवासी चंदन कुमार साव अपने परिवार के साथ शाम को जुबिली पार्क घूमने गये थे. 5.30 बजे पार्क में फाउंटेन चालू हुआ तो बच्चे भागने लगे.
भगदड़ में उनकी बच्ची सिमरन (पांच वर्ष) भीड़ के बीच गुम हो गयी. घंटों खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने बिष्टुपुर, बागबेड़ा और जुगसलाई थाने को सूचना दी. पुलिस के साथ परिजनों ने रात 11 बजे तक तलाश की और निराश हो घर लौट गये.
इधर चंदन कुमार साव ने प्रभात खबर को बताया कि देर रात बिष्टुपुर पुलिस ने उनसे फोन पर संपर्क कर बताया कि बच्ची मिल गयी है और वह बागबेड़ा में ही एक व्यक्ति के घर में सुरक्षित है. पुलिस के मुताबिक उक्त व्यक्ति को बच्ची जुबिली पार्क में ही भटकती हुई मिली थी. बच्ची के अभिभावकों का पता नहीं चल पाने के बाद पुलिस को सूचना देते हुए वह उसे घर ले गया. पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है.
समूह में थे सात-आठ बच्चे
चंदन अपनी पत्नी, बहन-बहनोई, भतीजी, भांजी-भांजों एवं अन्य लोगों के साथ जुबिली पार्क घूमने गये थे. परिवार के समूह में सात-आठ बच्चे थे. पार्क घूमने के बाद वे लौटने वाले ही थे कि लगभग साढ़े पांच बजे फाउंटेन चालू हो गया. उसकी रोशनी की ओर आकर्षित हो बच्चे दौड़े जिसके कारण सिमरन गुम हो गयी.
बागबेड़ा के एक व्यक्ति को बच्ची जुबिली पार्क में भटकती हुई मिली है. उसने पुलिस को सूचना दी है. मंगलवार सुबह बच्ची को पुलिस उसके परिजनों तक पहुंचा देगी.
श्रीनिवास, थाना प्रभारी, बिष्टुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement