19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक से दोमुहानी-कपाली पुल से गुजरेंगे दो पहिया वाहन

अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है पुल जमशेदपुर : सुवर्णरेखा नदी पर दोमुहानी-कपाली डोबो पुल बनकर तैयार है. हालांकि एप्रोच रोड समेत कई जरूरी चीजों का निर्माण पूरा नहीं हुआ है. 31 दिसंबर तक पुल निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा है लेकिन 31 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पायेगा. […]

अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है पुल
जमशेदपुर : सुवर्णरेखा नदी पर दोमुहानी-कपाली डोबो पुल बनकर तैयार है. हालांकि एप्रोच रोड समेत कई जरूरी चीजों का निर्माण पूरा नहीं हुआ है. 31 दिसंबर तक पुल निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा है लेकिन 31 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पायेगा. यह खुलासा गुरुवार को कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार, डीसी अमित कुमार के संयुक्त निरीक्षण में हुआ है.
हालांकि कोल्हान आयुक्त ने 31 दिसंबर तक पुल के दोनों अोर एप्रोच रोड में मिट्ठी डालकर चलने लायक बनाने का आदेश एजेंसी को दिया है. साथ ही उन्होंने पहली जनवरी से पुल से पैदल व दो पहिये वाहनों को आवागमन करने का आदेश दिया है. पहली जनवरी से दोमुहानी-कपाली के बीच डबल पुल में से एक पुल ही चालू हो पायेगा.
पुल पर नहीं लगी अबतक लाइट, सिग्नल, बिजली कनेक्शन. कोल्हान आयुक्त श्री कुमार, डीसी अमित कुमार ने निरीक्षण में पाया कि पुल पर अब तक रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है. साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सिग्नल नहीं लगा है. कोल्हान आयुक्त ने पुल पर तत्काल सोलर लाइट लगाकर काम चलाने का निर्देश डीसी अौर पुल बनाने वाली एजेंसी को दिया है. मंत्री ने की थी आपत्ति. मंत्री सरयू राय ने पिछले दिनों बिना एप्रोच रोड बनाये दोमुहानी पुल को उदघाटन करने को लेकर आपत्ति जतायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें