बुधवार को हुडको डैम में डूबने से हो गयी थी संतोख की मौत
जमशेदपुर : गोविंदपुर निवासी और टाटा मोटर्स के बाई सिक्स कर्मचारी संतोख सिंह के शव का गुरुवार को अंतिम संस्कार गुरुवार को भुइयांडीह बर्निंग घाट पर किया गया. गुरुवार को टेल्को पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के लोगों को सौंप दिया गया. उसके बाद परिवार के लोगों ने अंतिम दर्शन के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इस दौरान टीएमएल ड्राइव लाइन के कई कर्मचारी भी मौजूद थे. टेल्को थानेदार शंकर ठाकुर ने बताया कि परिवार के लोगों की ओर से अब तक किसी भी प्रकार की कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं परिवार के कुछ लोग इस घटना को हत्या बता रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस को इस मामले में जांच करनी चाहिए. गौरतलब है कि बुधवार को संतोख सिंह का हुडको डैम में डूबने से मौत हो गयी थी.
