11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक से सी ग्रेड प्राप्त कॉलेजों से लिये जा रहे प्रस्ताव

जमशेदपुर : प्रदेश की उच्च शिक्षा के कायाकल्प के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत राज्य के सभी कॉलेजों से उनकी जरूरतों से संबंधित प्रस्ताव मांगे गये हैं. इसमें हाल ही राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के निरीक्षण में सी ग्रेड प्राप्त करने वाले कॉलेजों के प्रस्ताव […]

जमशेदपुर : प्रदेश की उच्च शिक्षा के कायाकल्प के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत राज्य के सभी कॉलेजों से उनकी जरूरतों से संबंधित प्रस्ताव मांगे गये हैं. इसमें हाल ही राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के निरीक्षण में सी ग्रेड प्राप्त करने वाले कॉलेजों के प्रस्ताव भी स्वीकार किये जा रहे हैं.

रूसा के तहत तय प्रावधानों के अंतर्गत नैक से न्यूनतम बी ग्रेड प्राप्त करने वाले कॉलेजों को ही आवंटन देने का प्रावधान है. इसके बावजूद रूसा की राज्य परियोजना परिषद सी ग्रेड वाले काॅलेजों को विकास के मद में न्यूनतम राशि दिलाने की दिशा में पहल कर रही है. हाल ही में कोल्हान विश्वविद्यालय के दो अंगीभूत कॉलेज एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह तथा जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर को नैक से सी ग्रेड प्राप्त हुआ है. ऐसे में राज्य परियोजना की पहल से इन कॉलेजों को भी विकास के मद में न्यूनतम राशि मिलने की उम्मीद जगी है.

एबीएम कॉलेज का नैक फरवरी में : जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय का अंगीभूत महाविद्यालय गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में नैक का निरीक्षण फरवरी में कराने की तैयारी है. नैक को भेजे गए प्रस्ताव में शिक्षक- छात्र अनुपात, भवन की जरूरत, वोकेशनल कोर्स आदि के मुद्दे पर कॉलेज को सुधार करने के लिए कहा गया है. इसके आधार पर विवि शुरू होने के बाद कुछ नये कोर्स शुरू किये जायेगे. इसके अलावा नये भवन में पठन-पाठन का कार्य शुरू होगा. कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मुदिता चंद्रा ने कहा कि जनवरी के अंतिम हफ्ते तक तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी. हमारी कोशिश है कि फरवरी में नैक करा लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें