23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहभूम को मिले 22 ग्रामीण डाक सेवक

जमशेदपुर : ग्रामीण डाक सेवक के लिए बहाली की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट के अनुसार सिंहभूम मंडल के अंतर्गत आने वाले कोल्हान के तीनों जिले के डाकघरों को कुल 22 ग्रामीण डाक सेवक मिले हैं, जो राज्य के अलग-अलग सभी मंडल से कम है. परीक्षा में पास होने वाले […]

जमशेदपुर : ग्रामीण डाक सेवक के लिए बहाली की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट के अनुसार सिंहभूम मंडल के अंतर्गत आने वाले कोल्हान के तीनों जिले के डाकघरों को कुल 22 ग्रामीण डाक सेवक मिले हैं, जो राज्य के अलग-अलग सभी मंडल से कम है. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले उनके मोबाइल पर उनके चयनित होने से संबंधित जानकारी मंत्रालय की अोर से भेजी गयी है. उक्त मैसेज के मिलने के एक दिन के बाद इसकी जानकारी सिंहभूम मंडल के मुख्य कार्यालय को दी गयी है. चयनित उम्मीदवारों में शाखा डाकपाल के लिए 3 पदों पर बहाली हुई है.

जबकि अन्य डाक वाहक अौर डाक वितरक के पद पर बहाल किये गये हैं. अब सभी चयनित उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट की जांच होगी. उनके सर्टिफिकेट की जांच के बाद सारा कुछ सही पाये जाने के बाद उन्हें बहाल किया जायेगा. गौरतलब है कि जिन ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली का रिजल्ट जारी किया गया है, उन सभी ने पिछले वर्ष अॉनलाइन फॉर्म भरा था.

करीब एक साल के बाद बहाली का रिजल्ट जारी किया गया है. इधर, इस साल भी झारखंड में कुल 1236 ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली के लिए फार्म भराया गया है. इसके लिए 19 दिसंबर को अंतिम तिथि थी. अब सभी उम्मीदवारों के आवेदन के आधार पर मेरिट तय किया जायेगा, जिसके आधार पर जुलाई में रिजल्ट जारी करने की तैयारी की गयी है.

पांच घंटे कराया जायेगा काम, मिलेगा 8 हजार
सिंहभूम मंडल में बहाल होने वाले सभी ग्रामीण डाक सेवकों को ग्रामीण इलाके के डाकघरों में बहाल किया जायेगा. इस पद की खासियत यह है कि ग्रामीण डाक सेवक को प्रतिदिन 5 घंटे से ज्यादा काम नहीं कराया जा सकता है. इसके एवज में उन्हें 8000 रुपये प्रति माह मिलेगा. हालांकि सरकार के स्तर से इसमें इजाफा करने की योजना बनायी गयी है, लेकिन फिलहाल उसे लागू नहीं किया गया है. अगर इनके मानदेय में रिविजन किया जाता है तो सभी डाक सेवकों को करीब 10000 से 11000 रुपये तक मासिक मिलेगा.
ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली का रिजल्ट जारी हो गया है. कोल्हान में लिए कुल 22 ग्रामीण सेवक मिले हैं. सभी को जल्द ही सर्टिफिकेट जांच करवा कर पदस्थापित किया जायेगा.
विमल किशोर, वरीय डाक अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें