जमशेदपुर : ग्रामीण डाक सेवक के लिए बहाली की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट के अनुसार सिंहभूम मंडल के अंतर्गत आने वाले कोल्हान के तीनों जिले के डाकघरों को कुल 22 ग्रामीण डाक सेवक मिले हैं, जो राज्य के अलग-अलग सभी मंडल से कम है. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले उनके मोबाइल पर उनके चयनित होने से संबंधित जानकारी मंत्रालय की अोर से भेजी गयी है. उक्त मैसेज के मिलने के एक दिन के बाद इसकी जानकारी सिंहभूम मंडल के मुख्य कार्यालय को दी गयी है. चयनित उम्मीदवारों में शाखा डाकपाल के लिए 3 पदों पर बहाली हुई है.
जबकि अन्य डाक वाहक अौर डाक वितरक के पद पर बहाल किये गये हैं. अब सभी चयनित उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट की जांच होगी. उनके सर्टिफिकेट की जांच के बाद सारा कुछ सही पाये जाने के बाद उन्हें बहाल किया जायेगा. गौरतलब है कि जिन ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली का रिजल्ट जारी किया गया है, उन सभी ने पिछले वर्ष अॉनलाइन फॉर्म भरा था.
करीब एक साल के बाद बहाली का रिजल्ट जारी किया गया है. इधर, इस साल भी झारखंड में कुल 1236 ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली के लिए फार्म भराया गया है. इसके लिए 19 दिसंबर को अंतिम तिथि थी. अब सभी उम्मीदवारों के आवेदन के आधार पर मेरिट तय किया जायेगा, जिसके आधार पर जुलाई में रिजल्ट जारी करने की तैयारी की गयी है.