नागाडीह घटना की जांच करने पहुंचे कोल्हान आयुक्त के निर्देश पर किया गया था निलंबित
Advertisement
राजस्वकर्मी पर विभागीय कार्रवाई शुरू
नागाडीह घटना की जांच करने पहुंचे कोल्हान आयुक्त के निर्देश पर किया गया था निलंबित जमशेदपुर : जमशेदपुर अंचल के निलंबित राजस्वकर्मी यदुपति राज पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. विभागीय कार्रवाई की सुनवाई के लिए उपायुक्त अमित कुमार ने एडीसी सौरव कुमार सिन्हा को संचालन पदाधिकारी तथा जमशेदपुर के अंचलाधिकारी महेश्वर महतो […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर अंचल के निलंबित राजस्वकर्मी यदुपति राज पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. विभागीय कार्रवाई की सुनवाई के लिए उपायुक्त अमित कुमार ने एडीसी सौरव कुमार सिन्हा को संचालन पदाधिकारी तथा जमशेदपुर के अंचलाधिकारी महेश्वर महतो को प्रस्तोता पदाधिकारी नियुक्त किया है. उपायुक्त ने एडीसी को विभागीय कार्रवाई संचालन के बाद मंतव्य के साथ रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
कोल्हान आयुक्त के आदेश पर किया गया था निलंबित
बागबेड़ा के नागाडीह में 18 मई को बच्चा चोर की अफवाह पर नया बाजार जुगसलाई निवासी विकास कुमार वर्मा, गौतम कुमार वर्मा (सगे भाई), उनका मित्र गंगेश कुमार गुप्ता की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी अौर दादी रामसखी देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. रामसखी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. घटना की जांच के लिए गृह विभाग के निर्देश पर तत्कालीन कोल्हान आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार एवं डीआइजी प्रभात कुमार की टीम गठित की गयी थी.
कोल्हान आयुक्त अौर डीआइजी 25 मई को घटना की जांच करने नागाडीह गये थे . नागाडीह घटना के पीछे जमीन की खरीद-बिक्री की संकेत मिलने पर आयुक्त ने अंचल के राजस्व कर्मचारी से सरकारी जमीन, आदिवासी जमीन की पिछले दिनों हुई खरीद-बिक्री की जानकारी लेने के साथ-साथ नागाडीह कांड के बारे में पूछा था, लेकिन कर्मचारी घटना की जानकारी की जानकारी नहीं दे पाये थे. इसे लापरवाही मानते हुए आयुक्त ने राजस्व कर्मी को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद राजस्व कर्मी को निलंबित कर बाद में आरोप पत्र गठित किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement