31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगापुर की कंपनी करेगी सोनारी दोमुहानी का विकास

मंत्री सरयू राय ने किया दोमुहानी का दौरा जमशेदपुर : सिंगापुर की कंपनी सोनारी के दोमुहानी पार्क और रिवरफ्रंट का विकास करेगी. इसको लेकर मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को दोमुहानी नदी के किनारे के क्षेत्र का भ्रमण किया. उनके साथ जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय पांडेय, विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, सोनारी भाजपा मंडल […]

मंत्री सरयू राय ने किया दोमुहानी का दौरा

जमशेदपुर : सिंगापुर की कंपनी सोनारी के दोमुहानी पार्क और रिवरफ्रंट का विकास करेगी. इसको लेकर मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को दोमुहानी नदी के किनारे के क्षेत्र का भ्रमण किया. उनके साथ जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय पांडेय, विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, सोनारी भाजपा मंडल अध्यक्ष चुन्नू भूमिज समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने संजय पांडेय को निर्देश दिया कि वहां तत्काल काम शुरू कराने के लिए जो भी जरूरी कदम है, उसे उठायें.
6.5 एकड़ जमीन पर बनेगा पार्क: सुवर्णरेखा व खरकई नदी के संगम स्थल सोनारी के दोमुहानी में सिंगापुर की तर्ज पर पार्क बनाया जायेगा. प्रथम चरण में लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किये जायेगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास भी दोमुहानी का दौरा कर चुके हैं. पार्क में पर्यटकों के लिए बोटिंग, अत्याधुनिक फुलवारी, मखमली घासों से युक्त मैदान आदि की सुविधा रहेगी. कार्निवाल के लिए अलग से स्थान बनाया जायेगा. पार्क के अंदर रेस्टोरेंट, दुकान व झारखंडी संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें